israel airstrike on iran state tv studio attacked during live bulletin video viral

Israel missile attack in Iran: इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान में फिर मिसाइल से अटैक किया है. इस बार इजरायली सेना ने ईरान के सरकारी टीवी चैनल की बिल्डिंग को टारगेट किया है. जब आईडीएफ की मिसाइल ने बिल्डिंग को हिट किया, उस समय एंकर न्यूज बुलेटिन पढ़ रही थी, जिसके बाद स्टूडियो में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और एंकर अपनी सीट छोड़कर भाग गईं. इस हमले का वीडियो भी सामने आया है. 

इजरायल का यह मिसाइल हमला ईरान के सरकारी टीवी चैनल के परिसर में तब हुआ जब स्टूडियो में एंकर सहर इमामी न्यूज बुलेटिन पढ़ रही थी. मिसाइल हमले होते ही स्टूडियो पूरी तरह से कांपने लगा. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मिसाइल हमला होने के तुरंत बाद एंकर सहर इमामी तुरंत अपनी जगह से उठकर सुरक्षित रूप से बाहर निकल जाती है. इसके अलावा वीडियो के बैकग्राउंड में अल्लाह हु अकबर के नारे भी सुने जा सकते हैं.

दोनों देश के बीच बढ़ रहे संघर्ष, जान बचाने के लिए भाग रहे नागरिक

इजरायल ने ईरान के हमलों को लेकर कह कि वह अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है, क्योंकि संघर्ष लगातार उग्र होता जा रहा है. इस बीच दोनों देश के नागरिक मिसाइल और ड्रोन हमलों से अपने जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की तरफ भाग रहे हैं.

इजरायली हमलों से बचने के लिए तेहरान छोड़ रहे लोग

इजरायली हमले से बचने के लिए ईरान के नागरिक राजधानी तेहरान को छोड़कर जा रहे हैं. ऐसे में तेहरान से बाहर निकलने वाले कई हाईवे पर भारी जाम लगा हुआ है. कई मील तक वाहनों की लंबी लाइनें लगी हुई है. लोग तेहरान में अपने घरों को छोड़कर दूर किसी छोटे शहरों और गांवों की ओर जा रहे हैं, ताकि वह उस जगह पर इजरायल के हमलों से खुद की और अपने परिवार की जान बचा सके.

उल्लेखनीय है कि इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने ईरान को धमकी दी है कि ईरान की ओर से इजरायल के तेल अवीव और यरुशलम पर बैलिस्टिक मिसाइलों के हमले के बाद उसकी प्रतिक्रिया तेज और घातक हो सकती है. ऐसे में लोग अपनी जान बचाने में जुटे हुए हैं.

(यह ब्रेकिंग न्यूज है. इसे अपडेट किया जा रहा है.)

Read More at www.abplive.com