IND vs ENG 1st Test: हेडिंग्ले लीड्स में भारत ने अब तक खेले 7 मैच; जानिए इस मैदान पर कैसा रहा रिकॉर्ड

IND vs ENG Headingley, Leeds Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जाना है, जहां पर नए कप्तान शुबमन गिल के नेतृत्व की कड़ी परीक्षा होने वाली है, क्योंकि इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है।

पढ़ें :- WTC 2025-27 Full Schedule: डब्ल्यूटीसी के अगले चक्र का शेड्यूल जारी! जानिए भारत का किन टीमों से होगा सामना

दरअसल, हेडिंग्ले में भारत का प्रदर्शन निराशाजानकार रहा है, क्योंकि टीम सात में से सिर्फ दो मैच ही जीत पायी है, जबकि 4 मैच में उसे हार मिली और एक मैच ड्रॉ रहा है। भारतीय टीम ने अपना पहला मैच 1952 में इसी मैदान पर खेला था और वह मैच हार गई थी। इस मैदान पर टीम को पहली जीत 1986 में हासिल हुई थी, तब महान कप्तान कपिल देव की अगुवाई वाली टीम ने इंग्लैंड को 279 रनों के बड़े अंतर से हराया था।

हेडिंग्ले में भारत को आखिरी बार जीत 2002 के इंग्लैंड दौरे के समय मिली थी, तब सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 46 रनों से मात दी थी। इसके बाद 2021 में विराट कोहली की कप्तानी के दौरान भारत को एक पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, करीब पांच साल बाद भारत इस मैदान पर खेलने उतरेगा। उम्मीद है कि भारत हेडिंग्ले में अपने आंकड़ों के सुधार में सफल होगा।

Read More at hindi.pardaphash.com