खरखौदा। हरियाणा की मॉडल शीतल की गला रेतकर हत्या कर दी गई। रविवार की देर रात मॉडल का शव खरखौदा में खांडा व झरोठी गांव के बीच एनसीआर वाटर चैनल में मिला था। जिसकी पहचान अब हरियाणवीं एल्बम में मॉडल रही और पानीपत के खलीला माजरा की रहने वाली, शीतल के रूप में हुई है। जो वर्तमान में पानीपत की सतकरतार कॉलोनी में अपनी बहन नेहा के साथ रह रही थी। बताते चले कि रविवार को ही मृतक शीतल की बहन ने पानीपत के ओल्ड इंडस्ट्रीयल थाने में शीतल की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी।
पढ़ें :- प्रीति जिंटा ने पति व बच्चों के साथ शानदार स्टाइल में शेयर की फोटो, इस फिल्म से बॉलीवुड में कर रहीं हैं वापसी
बताया जा रहा है कि शीतल अपनी शूटिंग पर गई थी, जहां पर उसके मेल दोस्त भी पहुच गये और उनके साथ मारपीट की, जिसके बारे में शीतल ने अपनी बहन को कॉल कर बताया था, और कुछ देर में घर आने की बात कही थी। वहीं शीतल देर शाम तक घर नहीं लौटी,वहीं नहर के पास उसके दोस्तों की कार जरुर मिली थी।
बतादें कि शीतल ने अपनी बहन नेहा को वीडियो कॉल कर अपने मेल दोस्तों द्वारा पिटाई करने के साथ ही उसके गले पर भी चोट मारने की बात कही थी। जिसके बाद शीतल का अपनी बहन से संपर्क टूट गया था। वहीं बताते चले कि नेहा ने रविवार को शीतल की गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया था। इसके बाद देर रात रविवार को शीतल का शव खरखौदा में एनसीआर वाटर चैनल में मिला ।
खरखौदा पुलिस शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही थी। थाना प्रभारी प्रेम का कहना है कि पानीपत से युवती की गुमशुदगी का पता चला है, शिकायत दर्ज कराने वाली युवती नेहा से संपर्क किया जा रहा है, शव का मृतका शीतल के रूप में पहचान हुई है। पानीपत से परिवार आकर इसकी पुष्टि करेगा।
पढ़ें :- फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज अली का आज 54वां जन्मदिन, उनकी फिल्मों ने बदल दी रोमांस की तस्वीर, लव स्टोरीज को दिया नया लुक
पढ़ें :- King Charles Knighthood Honour : डेविड बेकहम, गैरी ओल्डमैन और रोजर डाल्ट्रे को किंग चार्ल्स से मिला नाइटहुड सम्मान
Read More at hindi.pardaphash.com