Video-इतनी गोलियां मारूंगी पहचान में नहीं आओगे… पेट्रोल पंप पर रिवॉल्वर तान युवती ने सेल्समैन को दी धमकी

हरदोई  : यूपी के हरदोई जिले में बिलग्राम थाना (Bilgram Police Station) क्षेत्र के एक सीएनजी पंप (CNG Pump) पर विवाद के दौरान एक युवती ने सीएनजी पंप (CNG Pump)  कर्मचारी पर रिवॉल्वर तानने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे हड़कंप मच गया है। घटना बिलग्राम कस्बे से करीब दो किलोमीटर दूर सांडी रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप (HP Petrol Pump) की है।

पढ़ें :- Hardoi News: तेज रफ्तार फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बाइक सवार दो लोगो को रौंदा, मौत

 

पढ़ें :- Hardoi Road Accident : अनियंत्रित बस ने सात को रौंद, चार की मौत, स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, शाहाबाद निवासी एहसान खान अपनी पत्नी और बेटी के साथ सीएनजी (CNG) भरवाने पहुंचे थे। पंप कर्मी रजनीश कुमार ने सुरक्षा नियमों के तहत उन्हें गाड़ी से उतरने के लिए कहा, जिससे परिवार नाराज़ हो गया और विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि एहसान खान की बेटी ने कार से रिवॉल्वर निकाल ली और कर्मचारी के सीने पर सटा दी। वायरल वीडियो में युवती को यह कहते सुना जा सकता है, इतनी गोलियां मारूंगी कि पहचान नहीं होगी। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह स्थिति को काबू में किया और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। पंप कर्मचारी रजनीश कुमार (Rakesh Kumar) की शिकायत पर एहसान खान, उनकी पत्नी हुस्नबानो और बेटी अरीबा खान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी राकेश कुमार (Police station incharge Rakesh Kumar) ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पंप कर्मचारी द्वारा दिए गए निर्देश सुरक्षा नियमों के अनुसार थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी है। इस घटना ने सीएनजी पंप (CNG Pump) की सुरक्षा और आम नागरिकों में हथियारों की खुलेआम नुमाइश को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Read More at hindi.pardaphash.com