Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahut Thi: टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित और यादगार शो “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” अब एक बार फिर से दर्शकों के बीच लौटने वाला है. एकता कपूर ने इस शो का रीबूट वर्जन लाने की तैयारी कर ली है और इसकी खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. हाल ही में, शो में एक छोटी मगर यादगार भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस मून बनर्जी ने जूम से खास बातचीत में इस शो के दूसरे भाग को लेकर अपनी उत्सुकता जताई.
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ क्यों कहा था हां?
मून बनर्जी ने कहा, ‘मैं यह देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि यह कैसे होगा.” उन्होंने आगे बताया कि जब उस समय “कसौटी जिंदगी की” में वह एक अहम किरदार निभा रही थीं, तब उन्होंने बालाजी टेलीफिल्म्स से जुड़ाव के चलते ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में छोटा रोल भी खुशी-खुशी स्वीकार किया था. वह बोलीं- मैं कसौटी जिंदगी की में काम कर रही थी. वहां मेरा बड़ा रोल था. चूंकि बालाजी मेरा दूसरा घर है, मैंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी में छोटे रोल को करने के लिए हां कह दी. मैंने इसे करते हुए पूरी तरह से आनंद लिया.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में काम करना चाहेंगी मून?
मून ने कभी सास भी कभी बहु थी के रिबूट में काम करने को लेकर कहा, ‘अगर मुझे शो में एक भूमिका निभाने का मौका मिलता है, तो मैं निश्चित रूप से ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के लिए हां कहूंगी. मैं फिर से बालाजी के साथ काम करना चाहती हूं. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे एकता कपूर 2000 के दशक में हर किरदार की डिटेलिंग तक ध्यान देती थीं. वह बोलीं, “मैं कभी ‘कुसुम’ में अपने किरदार को लेकर उलझन में थी. एकता आईं और उन्होंने खुद मुझे गाइड किया”.
सीमित एपिसोड वाला शो होगा
सूत्रों के मुताबिक, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इस बार एक सीमित एपिसोड्स वाली सीरीज होगी, जिसमें करीब 150 से 200 एपिसोड होंगे. रिपोर्ट्स यह भी कहती हैं कि स्मृति ईरानी एकता कपूर के नए प्रोजेक्ट पर साइन कर चुकी हैं, हालांकि उनकी भूमिका को लेकर अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
यह भी पढ़े: Sunjay Kapur की मौत पर करीबी दोस्त ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उसकी शादी प्रिया से…
Read More at www.prabhatkhabar.com