latest icc rankings after wtc final south africa still not number 1 australia pakistan india test ranking

Latest ICC Test Rankings: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की विजेता दक्षिण अफ्रीका बनी है, जिसने 27 साल लंबे इंतजार के बाद कोई ICC ट्रॉफी जीती है. फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रचा था. अब जल्द ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र शुरू होने वाला है, जिससे पहले आप यहां टेस्ट फॉर्मेट में लेटेस्ट रैंकिंग देख सकते हैं.

WTC चैंपियन दक्षिण अफ्रीका को फायदा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की उपविजेता ऑस्ट्रेलिया फिलहाल टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर है, जिसके अभी 123 अंक हैं. WTC 2025 की चैंपियन दक्षिण अफ्रीका को रैंकिंग्स में फायदा हुआ है, जिससे वो दूसरे स्थान पर आ गई है, जिसके अब 114 अंक हो गए हैं और इंग्लैंड 113 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है.

भारत चौथे स्थान पर

कुछ महीनों पहले तक भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर विराजमान थी, लेकिन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार सीरीज हारने के बाद वो चौथे स्थान पर है, जिसके अभी 105 अंक हैं. WTC 2021 की विजेता न्यूजीलैंड पांचवें और श्रीलंका अभी छठे स्थान पर है. पाकिस्तान सातवें, वेस्टइंडीज आठवें, बांग्लादेश नौवें और आयरलैंड दसवें स्थान पर है. बता दें कि भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से होने वाली है. भारतीय टीम को साल 2025 में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी हैं.

WTC 2025-27 में कौन सी टीम खेलेंगी?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम ICC रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई करती हैं. मौजूदा रैंकिंग के आधार पर भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और बांग्लादेश WTC 2025-27 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. वनडे और टी20 में टीम रैंकिंग्स की बात करें तो भारत अभी दोनों फॉर्मेट में नंबर-1 टीम बनी हुई है.

यह भी पढ़ें:

BCCI नहीं दे रहा पैसा, कर्मचारियों का रोका लाखों रुपया; जानें क्या है पूरा मामला

IND VS ENG: इंग्लैंड सीरीज से पहले शुभमन गिल ने बताया पूरा प्लान, टीम कल्चर को लेकर शेयर किया रोडमैप

Read More at www.abplive.com