WTC का अगला साइकल शुरू होने से पहले इस खिलाड़ी के सिर लटकी तलवार, टीम के दरवाजे हमेशा के लिए हुए बंद

WTC : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) का फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा चुका है. जिसमें तेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. वहीं अब डब्लूटीसी का अगला चक्र साल 2027 में खेला जाएगा.

लेकिन, उससे पहले एक खिलाड़ी ने अपने पैरों पर खुद खिलाड़ी मार ली है. उस खिलाड़ी को चयनकर्ताओ ने बड़ी उम्मीदों के साथ स्क्वाड में शामिल किया था, लेकिन, खराब बल्लेबाजी से उस प्लेयर ने चयनकर्ता दिल तोड़ दिया. जिसकी वजह से अब भविष्य में टीम के दरवाजे बंद हो सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में…

WTC के अगले चक्र से इस खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल हर 2 साल के बाद खेला जाएगा. 11 जून को लंदन के लॉर्ड्स में WTC अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. वहीं अब अलगे चक्र साल (WTC 2027) में शुरु होगा. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन के काफी निराश किया.

उस खिलाड़ी नाम स्टीव स्मिथ है. उन्होंने इस इतिहास मैच में बल्ले के साथ निराश किया. दूसरी पारी में जब उनसे टीम को बड़ी पारी की जरूर थी 25 गेंदों में 13 रन बना कर आउट हो. जिसकी वजह से उन्हें अगले चक्र में मौक मिल पाना मुश्किल है.

स्टीव स्मिथ WTC 2027 में नहीं होंगे ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा

स्टीव स्मिथ (Steven Smith) इस समय 36 साल के हैं. साल 2027 तक वो 38 साल के हो जाएंगे. उनकी बढ़ती उम्र और खराब फिटनेस को देखते यह कह पाना मुश्किल है कि वो 2 साल टेस्ट टीम में टिक पाएंगे. क्योंकि. टेस्ट क्रिकेट में फिटनेस की बहुत आवश्यकता होती है. 90 ओवर्स फिल्ड करने के बाद बैटिंग करने में भी उतनी उर्जा चाहिए.

शायद तब स्मिथ टेस्ट प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया है ऐसे में यह कह पाना मुश्किल है कि वो WTC 2027 के ऑस्ट्रेलिटा टीम का हिस्सा होंगे या नहींय

स्टीव स्मिथ का इंटरनेशनल करियर (जून 2025 तक)

प्रारूप मैच पारी रन औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक उच्चतम स्कोर कैच
टेस्ट 109 195 9,632 58.20 32 41 239 164
वनडे 155 141 5,221 44.52 87.89 12 31 164 83
टी20I 65 51 1,079 26.97 125.17 0 5 90 37
कुल 329 387 15,932 47.45 44 77 239 284

यह भी पढ़े : दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की गंदी हरकत, मुंह से निकाले गटर शब्द, Temba Bavuma ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Read More at hindi.cricketaddictor.com