Apple आगामी आईफोन लाइनअप में अपग्रेड फीचर प्रदान करने पर काम कर रहा है। इन्हीं फीचर्स में से एक iPhone 17 के लिए 50W चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है जो कि ग्राहकों को नए आईफोन पर स्विच करने में मदद करेगा। iPhone 17 मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ अपग्रेड डिस्प्ले, एडवांस कैमरे और नए AI फीचर्स दिए जा सकते हैं।
वायरलेस चार्जिंग अपग्रेड
रिपोर्ट्स के अनुसार, आगामी iPhone 17 में वायरलेस चार्जिंग अपग्रेड नए MagSafe चार्जर के जरिए काम करेगा। एप्पल इस साल इसे लॉन्च करने का प्लान बना रहा है। ये नई एक्सेसरीज सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर नजर आई हैं, जिससे खुलासा हुआ है कि प्रोडक्ट मार्केट में जल्द ही पेश होने के लिए तैयार है। एप्पल नेक्स्ट जनरेशन के Qi2.2 वायरलेस चार्जिंग स्टैंडर्ड को शामिल कर सकता है, जिससे ये MagSafe चार्जर iPhone 17 सीरीज के लिए 50W तक चार्जिंग स्पीड प्रदान कर पाएंगे।
आपको बता दें कि वर्तमान में मौजूद iPhone 16 सीरीज अधिकतम 15W तक स्पीड का सपोर्ट करती है, जबकि वायरलेस स्टैंडर्ड 25W तक होता है। अब आगामी iPhone 17 सीरीज के साथ एक बड़ा अपग्रेड होगा, जो कि एप्पल फैंस को आर्कषित करेगा। ऐसे में आईफोन में वायर्ड चार्जिंग स्पीड में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। पहले ही एप्पल डिवाइस चार्ज करने के लिए थर्ड पार्टी यूएसबी सी फास्ट चार्जिंग एडेप्टर का उपयोग कर सकते हैं। MagSafe चार्जर होने से लोगों को अपने आईफोन को तेजी से चार्ज करने का तरीका मिलता है। सामान्य तौर पर वायरलेस चार्जिंग खासतौर पर इसकी कठिन टेक्नोलॉजी और डिजाइन स्टैंडर्ड के चलते ज्यादा बेहतर नहीं हुई है। अब तक बाजार में यूजर्स के लिए 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट देने वाले स्मार्टफोन मौजूद हैं,लेकिन अभी तक Apple, Samsung और यहां तक कि Google के प्रीमियम डिवाइस ये सपोर्ट नहीं ला पाए हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com