malaika arora post netizens reacted and targeted arjun kapoor know what they said | ‘मैं तुम्हें दिल से प्यार नहीं करती…’, मलाइका अरोड़ा ने पोस्ट कर दिया, नेटिजंस बोले

Malaika Arora Arjun Kapoor Relationship Status: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक समय ऐसा था जब ये दोनों बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक थे. 2023 में दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि, दोनों ने कभी खुलकर अपने रिश्ते या ब्रेकअप की पुष्टि नहीं की है. लेकिन अब एक छोटी सी सोशल मीडिया एक्टिविटी ने फैंस को फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है.

मलाइका अरोड़ा संडे पोस्ट

मलाइका अरोड़ा ने संडे की सुबह अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बेहद सुकूनभरी और खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं हैं, जिनमें वो आरामदायक पायजामा में नजर आईं, खाने की टेबल की सजावट भी दिखाई गई और साथ ही एक दिल छू लेने वाला रूमी का कोट भी था कि ‘मैं तुम्हें अपने दिल और दिमाग से नहीं, अपनी आत्मा से प्यार करती हूं.




हैरानी की बात ये है कि इस पोस्ट को अर्जुन कपूर ने भी लाइक किया है. ये देखकर फैंस ने इस पर झट से रिएक्ट करना शुरू कर दिया, क्योंकि ब्रेकअप के बाद दोनों ने एक-दूसरे की पोस्ट पर ज्यादा रिएक्ट या बातचीत नहीं की थी, ऐसे में अर्जुन का लाइक करना सबको चौंका गया. 

मैं तुम्हें दिल से प्यार नहीं करती...', मलाइका अरोड़ा ने पोस्ट कर दिया, नेटिजंस बोले- 'अर्जुन कपूर तुम्हें बहुत बड़ा नुकसान हुआ

यूजर्स के रिएक्शन ने बढ़ाई हलचल

मलाइका की पोस्ट पर यूजर्स ने जमकर कमेंट करने शुरु कर दिए.  किसी ने लिखा, अर्जुन वापस आ गया है, तो किसी ने कहा, इतनी सुंदर कैसे हो सकती हैं आप! एक यूजर ने मजाक में लिखा, आज फादर्स डे है सेल्फ डे नहीं! तो वहीं, एक ने लिखा है कि ये तुम्हारा नुक्सान है अर्जुन,तुम वापस से उसके पास चले जाओ!  ये सारे कमेंट्स ये दिखा रहे थे कि लोग अब भी अर्जुन और मलाइका के बीच की केमिस्ट्री को लेकर उत्सुक हैं. 

6 साल तक चला था रिश्ता

अर्जुन और मलाइका करीब 6 साल तक एक दूसरे को डेट करते रहे. वो अक्सर पार्टीज, डिनर और वेकेशन में साथ नजर आते थे. दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर हमेशा प्राइवेट रहने की कोशिश की लेकिन सोशल मीडिया और पब्लिक अपीयरेंस से बातें साफ हो जाती थीं. 

2024 में ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन के दौरान अर्जुन कपूर ने साफ कहा था कि वो अब सिंगल हैं. वहीं मलाइका ने भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करने से इनकार कर दिया और कहा कि वो अपनी प्राइवेसी को लेकर क्लियर हैं. 

आज भी है दोनों में  दोस्ती

हालांकि रिश्ता अब नहीं रहा, लेकिन दोनों के बीच की दोस्ती खत्म नहीं हुई है. दोनों ने कभी भी एक दूसरे के लिए कोई नेगेटिव बात नहीं कही. एक-दूसरे की पर्सनल स्पेस और फैसलों का सम्मान करना, ये दिखाता है कि दोनों एक समझदार  इंसान हैं.

अर्जुन कपूर का मलाइका की पोस्ट को लाइक करना बस एक सोशल मीडिया क्लिक हो सकता है, लेकिन फैंस के लिए ये किसी इशारे से कम नहीं है. अब ये देखना होगा की क्या दोनों के बीच कोई बात फिर से शुरू हो रही है या सिर्फ एक दोस्ताना रेस्पेक्ट है .

Read More at www.abplive.com