पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने फिल्म अभिनेत्री उर्मिला को माना पत्नी, बोलीं- ये है मिशन सिंदूर की जीत

सहारनपुर। भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर (Former BJP MLA Suresh Rathore) और फिल्म अभिनेत्री उर्मिला सनावर (Film actress Urmila Sanawar) के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद पर रविवार को विराम लग गया। पूर्व विधायक ने उर्मिला को पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया है। वहीं, उर्मिला ने इस पल को अपने मिशन सिंदूर की जीत (Victory of Mission Sindoor) बताया। जीपीओ रोड स्थित एक होटल में ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौर (Former MLA Suresh Rathore) और फिल्म अभिनेत्री उर्मिला सनावर (Film actress Urmila Sanawar) ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि आपसी मतभेद को लेकर कुछ विवाद हो गया था, लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है।

पढ़ें :- UP News : नव चयनित आर​क्षियों को कूड़े के ढेर की तरह पड़े मिले गमछे, अमित शाह के कार्यक्रम के बाद पानी की बोतले खोजते नजर आए सिपाही

Read More at hindi.pardaphash.com