UP News : नव चयनित आर​क्षियों को कूड़े के ढेर की तरह पड़े मिले गमछे, अमित शाह के कार्यक्रम के बाद पानी की बोतले खोजते नजर आए सिपाही

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार 15 जून को यूपी पुलिस में नवचयनित 60 हजार से अधिक सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देश के गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ साथ प्रदेश की सरकार के कई बड़े मंत्री शामिल हुए।

पढ़ें :- अब न ‘वसूली’ चल रही है, न ‘सैफई मंडली’ की सिफारिश, पारदर्शी भर्तियां देखकर बेचैन हैं अखिलेश यादव : केशव मौर्य

कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन की घोर लापरवाही देखने को मिली। भीषण गर्मी में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए नव चयनित आरक्षियों द्वारा लाई गई पानी की बोतलें चोरी हो गईं। कार्यक्रम के बाद सभी महिला व पुरुष आरक्षी कूड़े के ढेर की तरह पड़े गमछों के बीच अपनी महंगी महंगी बोतलें ढूंढते नजर आए।

डिफेंस एक्सपो मैदान में गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा के चलते नियुक्ति पत्र प्राप्त लेने आए अलग-अलग जिलों से अभ्यर्थियों की पानी व मिल्टन की बोतलों के साथ साथ उनके गमछों और दुपट्टों को एंट्री पॉइंट पर ही रखा दिया गया। पूरी जांच के बाद अभ्यर्थियों को कार्यक्रम स्थल पर एंट्री दी गयी। उस दौरान बताया गया कि ये सभी सामान इस स्पॉट पर सुरक्षित रखा गया है क्योंकि कार्यक्रम स्थल के भीतर विभाग की ओर से अभ्यथियों के खानपान को लेकर सभी इंतजाम किए गए हैं।

कार्यक्रम समापन के बाद जब नवचयनित सिपाही अपना सामान (पानी की बोतल, गमछा सिर दुपट्टा आदि) लेने के लिए एंट्री पॉइंट पर पहुंचे तो वहां बताया गया कि कार्यक्रम स्थल के सामने बने खाली मैदान में रखा दिया गया है। महिला व पुरुष अभ्यर्थी जब सामने मैदान में पहुंचे तो वहां कूड़े के ढेर की तरह दुपट्टे और गमछे पड़े मिले। जिसके बाद नवचयनित सिपाही उसी ढेर से अपना सामान खोजने में जुट गए। इस जब किसी को भी अपना गमछा या दुपट्टा या फिर पानी की बोतल नहीं मिली तो सभी दूसरे का सामान लेकर जाने लगे या फिर बिना सामान के ही उन्हें वापस घर लौटना पड़ा।

‘मिल्टन की बोतलें हुई गायब, ठड़ा पानी भरकर लाए थे’

पढ़ें :- पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने फिल्म अभिनेत्री उर्मिला को माना पत्नी, बोलीं- ये है मिशन सिंदूर की जीत

कपड़े के ढ़ेर के बीच अपनी बोतल खोज रहे एक नव चयनित सिपाही ने बताया कि वे कार्यक्रम में आने के लिए 900 रुपये की मिल्टन की बोतल खरीद कर लाए थे। जिसमें भरे ठंडे पानी से उसे भीषण गर्मी के बीच राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि पहले तो एंट्री पॉइंट पर उनके जैसे अनेकों नव चयनित सिपाहियों की बोतल रखवा ली गई और बाद में उन्हें लावारिस की तरह खुले मैदान में कपड़ों के देर में फेंक दिया गया।

मेरठ से आईं शिप्रा मिश्रा ने बताया कि उन्होंने अपना सामान और मिल्टन की बोतल एंट्री पॉइंट पर रखवाया था। वापस आने पर कर्मचारियों ने खुले मैदान में सामान होने की बात बताई। यहां आकर देखा तो उनकी मिल्टन की बोतल और सामान गायब था। आपको बता दें कि कार्यक्रम के बाद ऐसे सैकड़ो नव चयनित आरक्षी मौके पर अपनी मिल्टन की बोतल व अन्य सामान खोजते हुए नजर आए। इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की घोर लापरवाही देखने को मिली है।

Read More at hindi.pardaphash.com