नई दिल्ली। ईरान और इज़राइल (Iran and Israel) के बीच बढ़ते तनाव चरम पर है। इसके बीच तेहरान में भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने रविवार को भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी (Advisory Issued) की है। दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हॉटलाइन नंबर और संपर्क जानकारी साझा की है, ताकि आपातकाल में भारतीय नागरिक मदद की मांग कर सकें।
पढ़ें :- Iran-Israel conflict : ईरान ने नए सेना प्रमुख की घोषणा की, जानिये कौन बना नया प्रमुख
इससे पहले दूतावास ने भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की थी। शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया, “ईरान की मौजूदा हालत को देखते हुए सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों से गुजारिश है कि वे सतर्क रहें, गैर-जरूरी सफर से बचें, दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो करें और स्थानीय प्रशासन की सलाह के मुताबिक सावधानियां बरतें।
दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए आपातकालीन संपर्क नंबर जारी किए हैं:
कॉल और व्हाट्सएप के लिए: +98 9128109115, +98 9128109109
केवल व्हाट्सएप: +98 901044557, +98 9015993320, +91 8086871709
पढ़ें :- भारत ने अब चीन पर की ‘डिजिटल स्ट्राइक’, प्रोपेगेंडा फैला रहे ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ के X हैंडल को किया बैन
बंदर अब्बास: +98 9177699036
जाहेदान: +98 9396356649
इसके अलावा, दूतावास ने भारतीय नागरिकों को ताज़ा जानकारी देने के लिए एक टेलीग्राम चैनल भी शुरू किया है।
Read More at hindi.pardaphash.com