इजरायल-ईरान की जंग में फंसेगा भारत? पेट्रोल-डीजल से लेकर खाने की थाली तक होगी महंगी, देखें विशेष रिपोर्ट

Israel Iran War Impact on India: मध्य पूर्व के 2 देशों इजरायल और ईरान कट्टर दुश्मन हैं। पिछले 2 दिन से दोनों देश एक दूसरे को तबाह करने पर तुले हुए हैं। दोनों देशों के बीच जंग छिड़ी हुई है और जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान ने इजरायल में काफी तबाही मचाई है। अब इजरायल और ईरान में छिड़ी जंग से ग्लोबल बाजार में हड़कंप मचा हुआ है। अमेरिका समेत कई बड़े देश जंग के मुहाने पर खड़े हैं, क्योंकि ईरान ने खुला ऐलान किया है कि जो भी इजरायल का साथ देगा, ईरान का दुश्मन होगा। इजरायल ने भी ईरान का साथ देने वाले पर हमला करने की बात कही है।

ऐसे में इजरायल और ईरान के बीच जंग में भारत फंस गया है, क्योंकि भारत के दोनों देशों से अच्छे संबंध हैं। ईरान कच्चे तेल का सबसे बड़ा उत्पादक और सप्लायर है। ईरान के साथ भारत का आयात-निर्यात भी चलता है। ईरान ने अपना एयर स्पेस भी बंद किया हुआ है। दरअसल, इजरायल का कहना है कि वह ईरान को परमाणु हथियार नहीं बनाने देगा। इसलिए इजरायल ने 13 जून की सुबह ईरान पर ड्रोन और मिसाइल अटैक किए। ईरान की राजधानी तेहरान, परमाणु ठिकानों, ऑयल डिपो, रिफाइनरी, रक्षा मंत्रालय और रिहायशी इलाकों में हमला किया।

—विज्ञापन—

ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल की राजधानी तेल अवीव, रक्षा मंत्रालय, ऑयल डिपो पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागकर तबाही मचाई। इजरायल को ईरान के हमले से काफी नुकसान झेलना पड़ा है। ईरान ने अमेरिका से न्यूक्लियर डील पर बात करने से इनकार भी कर दिया है, जबकि अन्य देश ईरान से बात करने को तैयार हैं, लेकिन अगर दोनों देशों में जंग जारी रही तो सबसे बड़ा नुकसान भारत का होगा, देखें ये स्पेशल रिपोर्ट…

—विज्ञापन—

Current Version

Jun 15, 2025 13:56

Edited By

Khushbu Goyal

Reported By

News24 हिंदी

Read More at hindi.news24online.com