‘अमेरिका पूरी ताकत से ईरान पर इतना बड़ा हमला करेगा जो पहले कभी किसी ने देखा नहीं…’ ट्रंप ने खामेनेई को दी चेतावनी

US President Trump warns Iran: इजरायल और ईरान एक-दूसरे पर मिसाइल बरसा रहे हैं, इन हमलों में दोनों ही देशों को काफी नुकसान हुआ है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सफाई दी है कि ईरान पर हुए इजरायली हमलों में उसकी कोई भूमिका नहीं है और अगर ईरान की ओर से अमेरिका पर कोई हमला किया जाता है तो उसका जवाब उस स्तर पर दिया जाएगा। जिसे ईरान ने कभी सोचा भी नहीं होगा।

पढ़ें :- Israel-Iran War : इजरायल-ईरान की जंग में कूदा ड्रैगन! तेहरान में उतरे चीनी प्लेन, अमेरिका को सीधी चुनौती

दरअसल, ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बाकेई ने तस्नीम समाचार एजेंसी से बातचीत में अमेरिका पर इजरायल के हमले का समर्थन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहाकि यह हमला अमेरिका की अनुमति के बिना नहीं हो सकता था। ईरान के विदेश मंत्रालय बाकेई ने तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर लगाम लगाने के लिए हाल के महीनों में अमेरिका की ओर से की गई बातचीत के बारे में कहा कि दूसरे पक्ष ने इस तरह से काम किया है कि बातचीत निरर्थक हो गई है।

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा, ‘आज रात ईरान पर हुए हमले में अमेरिका का कोई हाथ नहीं था। अगर ईरान द्वारा हम पर किसी भी तरह से हमला किया जाता है, तो अमेरिकी सशस्त्र बलों की पूरी ताकत और शक्ति उस स्तरों पर आप पर टूट पड़ेगी, जो पहले कभी नहीं देखी गई। हालाँकि, हम आसानी से ईरान और इज़राइल के बीच एक समझौता करवा सकते हैं, और इस खूनी संघर्ष को समाप्त कर सकते हैं!!!’

बता दें कि परमाणु वार्ता रद्द इस बीच अमेरिका और ईरान के बीच होने रविवार को ओमान में परमाणु वार्ता होनी थी। इसे रद्द कर दी गई है। ट्रंप ने शुक्रवार को ही तेहरान से अपील की थी कि ईरान को अब सौदा करना ही होगा, इससे पहले कि उनके पास खोने को कुछ न बचे। ईरान ने इजरायल से संघर्ष के बीच दावा किया कि उसने इजराइल एयरफोर्स के 2 फाइटर जेट को मार गिराया है। यह फाइटर जेट F-35 है और इसे अमेरिका का सबसे उन्नत जेट माना जाता है। ईरान ने F-35 चलाने वाले एक पायलट को भी पकड़ने का दावा किया है।

पढ़ें :- Israel–Iran War: इस्राइल ने ईरान को दी बड़ी चेतावनी, कहा-मिसाइलें दागनी बंद नहीं की तो जल जाएगा तेहरान

Read More at hindi.pardaphash.com