प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले 33 लोगों को भी मिलेगा मृत यात्रियों जितना मुआवजा? क्या कहते हैं नियम

Ahemdabad Plane Crash Latest Update: गुजरात के अहमदाबाद में प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने का ऐलान हुआ है। टाटा ग्रुप ने यह ऐलान किया और अब एयर इंडिया ने भी हादसे के मृतकों को 25-25 लाख रुपये देने की घोषणा की है। मुआवजा उन सभी 241 मृतकों को मिलेगा, जो हादसाग्रस्त विमान में सवार थे, लेकिन क्या एक-एक करोड़ का मुआवजा हादसे में जान गंवाने वाले उन 33 लोगों को भी मिलेगा?

जिनमें यात्रियों और क्रू मेंबर्स के अलावा BJ मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स, डॉक्टर्स और कर्मचारी शामिल हैं। हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन बता दें कि टाटा ग्रुप ने मुआवजा देने के साथ-साथ घायलों के इलाज का खर्चा उठाने का ऐलान भी किया है। घायल की जरूरत के अनुसार खर्चा किया जाएगा और देखभाल उपलब्ध कराई जाएगी। टाटा ग्रुप BJ मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग की मरम्मत भी कराएगा।

—विज्ञापन—

 

क्या कहता है मुआवजे का नियम?

इंटरनेशनल फ्लाइट क्रैश होने पर मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान मॉन्ट्रियल कन्वेंशन 1999 के तहत किया जाता है। भारत भी इस कन्वेंशन का हिस्सा। कन्वेंशन के अनुसार, एक यात्री को 128821 SDR (स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स) का मुआवजा मिलता है। भारतीय करेंसी में यह रकम 1.4 करोड़ रुपये मिलती है। अगर विमान हादसा एयरलाइन की लापरवाही से होता है तो मुआवजे की राशि और ज्यादा हो सकती है। बता दें कि इंटरनेशनल फ्लाइट अगर हादसे का शिकार होती है तो ही कन्वेंशन के नियम लागू होंगे।

DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) भी भारतीय एयरलाइंस की फ्लाइट के साथ हादसा होने पर यात्रियों को उसी तरह मुआवजा देती है, जैसे इंटरनेशनल फ्लाइट्स के यात्रियों को मिलता है। डोमेस्टिक फ्लाइट के क्रैश पर मिलने वाले मुआवजे की रकम कंपनी वाइज अलग-अलग हो सकती है। 20 लाख रुपये से एक करोड़ तक का मुआवजा कंपनी दे सकती है। एयरलाइन और इंश्योरेंस कंपनी मिलकर मुआवजा तय करती हैं।

 

लंदन की फ्लाइट हुई थी क्रैश

बता दें कि 12 जून दिन गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद में मेघानीनगर इलाके में इंटरनेशनल फ्लाइट क्रैश हुई थी। एयर इंडिया की अहमदाबाद से लंदन जा रही AI-171 फ्लाइट थी और बोइंग ड्रीमलाइनर कंपनी का 787-8 विमान था। सरदार वल्लभ पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ होते ही विमान BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हो गया। विमान में एक लाख लीटर से ज्यादा ईंधन था, इसलिए टक्कर लगते ही विमान में आग लग गई थी।

हादसे में विमान में सवार 12 क्रू मेंबर्स समेत 241 लोग मारे गए थे। एक यात्री किस्मत से बच गया, क्योंकि खिड़की टूटने से कूद गया था। हादसे में हॉस्टल के कर्मचारी, मेडिकल स्टूडेंट्स और डॉक्टर्स भी मारे गए हैं। हादसे में कुल 274 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का नाम भी शामिल है। अभी तक हादसा होने की वजह सामने नहीं आई है। सरकार ने NSG को हादसे की जांच करके रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।

Read More at hindi.news24online.com