BSNL के इस 1,999 रुपये प्लान में कुल 600GB डेटा दिया जा रहा है, जो सालभर के लिए पर्याप्त माना जा सकता है। डेटा खत्म होने के बाद भी यूजर को कनेक्टिविटी मिलती रहती है, हालांकि स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाती है। यानी इंटरनेट पूरी तरह से बंद नहीं होता और बेसिक यूसेज जैसे मैसेजिंग या UPI चलाना जारी रह सकता है। प्लान की यह सुविधा खासतौर पर उन इलाकों में काम की है जहां यूजर के पास वाई-फाई या कोई दूसरा इंटरनेट विकल्प सीमित होता है।
कॉलिंग की बात करें तो इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जा रही है, जो पूरे साल बिना किसी डेली या मंथली लिमिट के इस्तेमाल की जा सकती है। इसके अलावा यूजर्स को रोजाना 100 SMS की सुविधा भी मिलती है, जो सरकारी या बैंकिंग अलर्ट, OTP, या पर्सनल मैसेजिंग के लिए काफी होता है।
इस प्लान में BSNL कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी देता है, जैसे कि फ्री कॉलर ट्यून सर्विस और Zing ऐप का एक्सेस। हालांकि, इन फीचर्स का उपयोग सीमित यूजर्स ही करते हैं, लेकिन कुल मिलाकर यह प्लान उन लोगों के लिए काफी सॉलिड डील है जो कम बजट में लंबी वैलिडिटी और सभी जरूरी सुविधाएं चाहते हैं। खासकर सेकेंडरी सिम रखने वालों या ग्रामीण क्षेत्रों के यूजर्स के लिए ये प्लान बेस्ट वैल्यू देने वाला ऑप्शन है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com