Happy Fathers Day 2025 Best 45 wishes images messages WhatsApp Facebook statuses to share with your loving dad

Happy Father’s Day 2025 Wishes: पापा को पिता, बापू, बाबा, बाबूजी, अब्बा, तात, पप्पा, डैड, डैडी आदि बोलचाल की भाषा में कई तरह से पुकारा जाता है. लेकिन पिता का अहसास वही रहता है. पिता जीवन की सबसे खूबसूरत परिभाषा है.

पिता के त्याग, प्रेम और संघर्ष का ऋण आप जीवनभर नहीं चुका सकते हैं. क्योंकि पिता के समान दुनिया में ऐसी कोई वस्तु नहीं जिससे उनका ऋण उतारा जा सके. लेकिन इन सबके लिए उन्हें धन्यवाद देने के लिए फादर्स डे का मौका बहुत खास होता है. जून महीने के तीसरे रविवार को दुनियाभर में फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है जोकि इस साल 15 जून 2025 को है.

फादर्स डे या पिता दिवस के इस खास मौके पर आप खूबसूरत मैसेज या बधाई संदेश भेज उन्हें फादर्स डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं और इन प्यार भरे शब्दों के साथ अपने जज्बातों को भी बयां कर सकते हैं. यहां देखिए फादर्स डे के लिए दिल छू लेने वाले Wishes, Images Messages, Quotes, Wallpaper, shayari-

  • पापा, जब आप मेरे साथ नहीं होते, तब भी मैं आपका प्यार और मार्गदर्शन महसूस करता हूं. हैप्पी फादर्स डे.
  • आप जैसे पिता के साथ, हर दिन फादर्स डे जैसा लगता है. हमेशा प्यार करता हूं!
  • मेरे आदर्श और सबसे अच्छे दोस्त को फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं. एक अविश्वसनीय पिता और हम सभी के लिए प्रेरणा बनने के लिए आपका धन्यवाद.
  • उस इंसान को, जिसने मुझे बाइक चलाना, जूते बांधना और बड़े सपने देखना सिखाया- फादर्स डे की शुभकामनाएं!
  • सुपरमैन का आप पर कोई असर नहीं है, पापा. हमेशा बचाने के लिए धन्यवाद.
  • आपका प्यार मेरे सपनों को हवा देता है, पापा. हमेशा मुझ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद. हैप्पी फादर्स डे!
  • हम साथ में जो समय बिताते हैं, उससे ज़्यादा मुझे और कुछ भी खुशी नहीं देता. आपसे प्यार करता हूं, पापा.
  • आप जो भी अद्भुत काम करते हैं उसके लिए धन्यवाद… यहां तक ​​कि उन चीजों के लिए भी जिन्हें मैं कभी-कभी नोटिस नहीं कर पाता.
  • इस फादर्स डे पर आपको हमेशा से भी ज़्यादा प्यार भेज रहा हूं। पापा, आपका दिन शानदार हो.
  • पापा, हमारे परिवार को इतना शानदार बनाने के लिए आपने जो कुछ भी किया है, उसके लिए आपका धन्यवाद.

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पिता का होना जरूरी है,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है.
हैप्पी फादर्स डे पापा


Happy Father's Day 2025: पापा से कहें दिल की बात, इन शुभकामनाओं के साथ दें फादर्स डे की बधाई

है समाज का नियम भी ऐसा
पिता सदा गंभीर रहे,
मन में भाव छिपे हों लाखों,
आंखों से न नीर बहे,
करे बात भी रूखी-सूखी,
बोले बस बोल हिदायत के,
दिल में प्यार मां जैसा ही,
लेकिन अलग तस्वीर रहे.
फार्दस डे 2025 की शुभकामनाएं


Happy Father's Day 2025: पापा से कहें दिल की बात, इन शुभकामनाओं के साथ दें फादर्स डे की बधाई

आपने वह मानक स्थापित किया है जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. 
मैं हमेशा आपके जैसा महान बनने का प्रयास करूंगा, पापा.
हैप्पी फादर्स 2025


Happy Father's Day 2025: पापा से कहें दिल की बात, इन शुभकामनाओं के साथ दें फादर्स डे की बधाई

भगवान ने एक पहाड़ की ताकत और अनंत काल का धैर्य लिया
और उन दोनों को मिलाकर एक ऐसी चीज़ बनाई जिसे हम ‘पिता’ कहते हैं.


Happy Father's Day 2025: पापा से कहें दिल की बात, इन शुभकामनाओं के साथ दें फादर्स डे की बधाई

कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही
मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया.
हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा!


Happy Father's Day 2025: पापा से कहें दिल की बात, इन शुभकामनाओं के साथ दें फादर्स डे की बधाई

ये भी पढ़ें: Father’s Day 2025: पिता का संबंध किस ग्रह से होता है?

Read More at www.abplive.com