
आषाढ़ अमावस्या के दिन घी के दीपक में केसर और लौंग के 2 दाने डालकर जलाने से माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने और आर्थिक तंगी दूर करने में मदद मिलती है.

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार जो स्त्रियां अमावस्या के दिन व्रत रखती हैं और पीपल के वृक्ष की परिक्रमा करती है उनके पति को लंबी उम्र का वरदान मिलता है.

अमावस्या के दिन 9 कन्याओं को कन्या भोजन कराना शुभ होता है. नौकरी या व्यापार में पैसों की परेशानी का अंत होता है.

अमावस्या वाली रात्रि को 5 लाल फूल और 5 जलते हुए दीये बहती नदी के पानी में छोड़ें. मान्यता है कि ये उपाय विरोधी और शत्रु को शांत करता है काम में अड़चने नहीं आती है.

आषाढ़ अमावस्या के दिन पितरों के लिए तर्पण, श्राद्ध, दान, ब्राह्मण भोज आदि कराएं. स्नान के बाद ही तर्पण करें. अपने पितरों के लिए पिंडदान, पंचबलि कर्म करें. मान्यता है कि इस उपाय से परलोक सिधार चुके पितरों की आत्मा को यमराज की यातनाओं से मुक्ति मिलती है.

आषाढ़ अमावस्या के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद आटे की गोलियां बनाकर किसी सरोवर में डालें. मछलियों को खिलाएं. इस उपाय से तरक्की में आ रही बाधाएं खत्म होती है.
Published at : 15 Jun 2025 07:30 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com