Israel Airstrike killed many Iran Army Officers ayatollah ali khamenei appoints new iran army commanders

Ali Khamenei appoints Iran Army Officials: इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान में भीषण हवाई हमलों को अंजाम दिया. इजरायली हमलों में ईरानी सेना के कई शीर्ष अधिकरियों की मौत हो गई. ईरानी सेना के नेतृत्व को बनाए रखने के लिए ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने शनिवार (14 जून) को मेजर जनरल अमीर हातमी को इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान की सेना के नया प्रमुख नियुक्त किया. ईरान के सरकारी आउटलेट IRNA ने इस बात की पुष्टि की है. खामेनेई ने ईरान की सेना के प्रमुख के अलावा भी कई अन्य प्रमुख सैन्य पदों पर भी नए अधिकारियों को नियुक्त किया है.

अली खामेनेई ने कई शीर्ष पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति की

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने शुक्रवार (13 जून) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई टॉप कमांडरों की नियुक्ति की जानकारी साझा की. खामेनेई ने अपने एक पोस्ट में मेजर जनरल सैय्यद अब्दुलरहीम मौसवी की ईमानदारी और सर्विस एक्सपीरियंस की सराहना की और उन्हें चीफ ऑफ स्टाफ ऑफ द आर्म्ड फोर्सेस (CSAF) के पद पर नियुक्त किया.

खामेनेई ने अपने पोस्ट में कहा कि मौसवी की तैनाती पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद होसैन बाघेरी की हत्या के बाद की गई है. ईरानी अधिकारियों के मुताबिक, दुष्ट जायोनी शासन ने बाघेरी की हत्या कर दी.

मोहम्मद पाकपुर को मिली IRGC की कमान

इजरायल के हमलों में ईरानी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल होसैन सलामी की मौत के बाद अली खामेनेई ने मेजर जनरल मोहम्मद पाकपुर को इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) का नया कमांडर इन चीफ नियुक्त किया. खामेनेई ने एक अन्य एक्स पोस्ट में कहा, “दुष्ट जायोनी शासन ने लेफ्टिनेंट जनरल होसैन सलामी को शहीद कर दिया. इसके देखते हुए और मेजर जनरल पाकपुर के सर्विस और अनुभव को देखते हुए उन्हें इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स का कमांडर इन चीफ नियुक्त किया गया है.

मेजर जनरल अली शादमनी बने सेंट्रल हेडक्वार्टर के चीफ

इसके अलावा, अली खामेनेई ने एक अन्य एक्स पोस्ट में मेजर जनरल अली शादमनी को खतम अल-अनबिया (पीबीयूएच) सेंट्रल मुख्यालय के कमांडर नियुक्त करने की घोषणा की है. खामेनेई ने पोस्ट में कहा कि जायोनी शासन के हमलों में लेफ्टिनेंट जनरल घोलामाली रशीद की शहादत के बाद मैं मेजर जनरल अली शादमनी को खतम अल-अनबिया (पीबीयूएच) सेंट्रल मुख्यालय का कमांडर नियुक्त करता हूं. इस दौरान उन्होंने मेजर जनरल अली शादमनी की सर्विस और अनुभव की भी सराहना की.

Read More at www.abplive.com