Nephew crushed uncle to death with a tractor on dispute over tubewell IN Phalodi OF Rajasthan ANN

Rajasthan Crime: राजस्थान के फलौदी से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, यहां एक भतीजे ने मामूली सी विवाद पर अपने चाचा की हत्या कर दी. दरअसल ट्यूबवेल को चलाने जैसी मामूली बात पर एक कलयुगी भतीजे ने अपने चाचा को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी और फरार हो गया. इस खौफनाक हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने महज 24 घंटे में इस कलयुगी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि पुलिस थाना लोहावट के ग्राम रूपाणा जैताणा में गत 13 जून को टयूबबेल चलाने को लेकर हुए विवाद में अपने ही चाचा की हत्या करने वाले आरोपी भतीजे ओमप्रकाश को पुलिस थाना लोहावट ने गिरफ्तार किया है. 

उन्होंने बताया कि पुलिस थाना लोहावट पर सूचना प्राप्त हुई कि हेमजी की ढाणी गांव रूपाणा-जैताणा में टयूबबेल चलाने के लेकर हुए विवाद में कानाराम पुत्र नगाराम जाति जाट निवासी रूपाणा जैताणा की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी है.

सूचना पर पुलिस थाना लोहावट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तुरंत मौका पर पहुंच आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाकर मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया.

इसे भी पढ़ें: हनुमान बेनीवाल ने ‘द्रौपदी’ से की कांग्रेस की तुलना, अशोक गहलोत और सचिन पायलट का जिक्र कर बोले- ‘5-5 पति तो…’

 

Read More at www.abplive.com