Dividend Stock: हर शेयर पर मिलने वाला है ₹105 का डिविडेंड, 16 जून है रिकॉर्ड डेट – honeywell automation india is giving rs 105 per share final dividend for fy25 record date is on june 16 worth to buy stock

हनीवैल ऑटोमेशन इंडिया अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2025 के लिए 105 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट अगले सप्ताह में आ रही 16 जून 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 100 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी इंटीग्रेटेड ऑटोमेशन और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस की एक दिग्गज प्रोवाइडर है। यह 1984 में इनकॉरपोरेट हुई थी।

3 महीनों में शेयर 13 प्रतिशत चढ़ा

Honeywell Automation India का शेयर शुक्रवार, 13 जून को बीएसई पर 38141.15 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 33700 करोड़ रुपये है। शेयर पिछले 3 महीनों में 13 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं एक साल में 30 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

मार्च तिमाही में मुनाफा 5 प्रतिशत घटा

हनीवैल ऑटोमेशन इंडिया का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में ऑपरेशंस से रेवेन्यू 1114.5 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के रेवेन्यू 950.7 करोड़ रुपये से 17 प्रतिशत ज्यादा है। शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 5.5 प्रतिशत घटकर लगभग 140 करोड़ रुपये रह गया। मार्च 2024 तिमाही में मुनाफा 148.2 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी शुद्ध मुनाफा 523.6 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो एक साल पहले 501.4 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू 4189.6 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 4058.2 करोड़ रुपये था।

Read More at hindi.moneycontrol.com