नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी ने ने विदेशी नीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि, अब यह बात स्पष्ट होती जा रही है कि हमारी विदेश नीति में गड़बड़ियां हो रही हैं। शायद, प्रधानमंत्री मोदी को अब अपने विदेश मंत्री की बार-बार की गई गलतियों पर विचार करना चाहिए और कुछ जवाबदेही तय करनी चाहिए।
पढ़ें :- PM मोदी विदेश दौरे के लिए कल होंगे रवाना, कनाडा के साथ साइप्रस और क्रोएशिया की भी करेंगे यात्रा
It is now increasingly evident that our Foreign Policy is in shambles. Perhaps, PM Modi must now take a call on his EAM’s repeated blunders and set some accountability.
149 countries voted for a UNGA resolution for a ceasefire in Gaza. India was only one of the 19 countries…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 14, 2025
पढ़ें :- सुब्रमण्यम स्वामी बोले- PM मोदी, गृह मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री इस्तीफा दें ताकि स्वतंत्र-निष्पक्ष जांच हो सके
गाजा में युद्ध विराम के लिए यूएनजीए के प्रस्ताव के पक्ष में 149 देशों ने मतदान किया। भारत उन 19 देशों में से एक था, जिन्होंने मतदान में भाग नहीं लिया। इस कदम से हम वस्तुतः अलग-थलग पड़ गए हैं। 8 अक्टूबर 2023 को, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने इजरायल के लोगों पर हमास द्वारा किए गए क्रूर हमलों की निंदा की थी। हमने लगातार अंधाधुंध कार्रवाइयों की निंदा की है, जिसमें गाजा पट्टी की घेराबंदी और उसमें बमबारी शामिल है। 60,000 लोग मारे गए हैं और व्यापक और भयावह मानवीय संकट है।
It is shameful and disappointing that our government has chosen to abstain on the UN motion for the protection of civilians and upholding legal and humanitarian obligations in Gaza.
60,000 people, mostly women and children have been killed already, an entire population is…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 14, 2025
पढ़ें :- ‘यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है…’ PM मोदी ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर जताया दुख
उन्होंने आगे लिखा, क्या हमने मध्य पूर्व और पश्चिम एशिया में युद्ध विराम, शांति और संवाद की वकालत करने वाले भारत के लगातार रुख को त्याग दिया है? यह रुख गुटनिरपेक्षता और नैतिक कूटनीति की हमारी दीर्घकालिक परंपरा में गहराई से निहित है, जिसके माध्यम से भारत ने हमेशा अंतरराष्ट्रीय संघर्षों में न्याय और शांति का समर्थन किया है। 19 अक्टूबर 2023 को ही, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने तत्काल युद्ध विराम और गाजा के संकटग्रस्त और बेदखल लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करने का आह्वान किया था। जब क्षेत्र भीषण हिंसा, मानवीय तबाही और बढ़ती अस्थिरता का सामना कर रहा है, तो भारत चुपचाप या निष्क्रिय रूप से खड़ा नहीं रह सकता।
Read More at hindi.pardaphash.com