₹210 के डिविडेंड से लेकर 4:1 का बोनस इश्यू, अगले कारोबारी हफ्ते इन 30 ऐलानों की एक्स-डेट, चेक करें पूरी लिस्ट – dividend bonus split bajaj finance tata tech lead next week ex-date list

Dividend, Bonus Issue, Stock Splits News: 16 जून से शुरू हो रहे अगले कारोबारी हफ्ते कई दिग्गज कंपनियों के अहम कॉरपोरेट ऐलान की एक्स-डेट है। इसमें बजाज फाइनेंस के स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू के साथ टाटा टेक के स्पेशल और फाइनल डिविडेंड की भी एक्स-डेट शामिल है। एक्स-डेट का मतलब है कि किसी कॉरपोरेट ऐलान का फायदा उठाने के लिए उस डेट के पहले आपको उस स्टॉक को खरीद लेना है। ऐसे में अगर इन ऐलानों का फायदा लेना चाहते हैं तो फटाफट पूरी लिस्ट चेक करें और उसके हिसाब से अपनी स्ट्रैटेजी बनाएं। यहां अहम कॉरपोरेट ऐलान के अगले कारोबारी हफ्ते में पड़ने वाले एक्स-डेट के बारे में बताया जा रहा है

बजाज ग्रुप की बजाज फाइनेंस के शेयरहोल्डर्स के लिए अगला कारोबारी हफ्ता दो वजहों से अहम है। एक तो यह 4:1 के बोनस इश्यू यानी हर शेयर पर चार अतिरिक्त शेयर और ₹2 की फेस वैल्यू वाले शेयरों के ₹1 की फेस वैल्यू वाले शेयरों यानी स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते 16 जून को है।

टाटा ग्रुप की टाटा टेक ने हर शेयर पर ₹3.35 के स्पेशल डिविडेंड और ₹8.35 के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। इन डिविडेंड की एक्स-डेट 16 जून 2025 है।

टाटा कम्यूनिकेशंस हर शेयर पर ₹25 का फाइनल डिविडेंड बांटेगी जिसकी एक्स-डेट 19 जून है।

Bajaj Auto और Bank of India

बजाज ऑटो अपने शेयरहोल्डर्स को ₹210 का फाइनल डिविडेंड और बैंक ऑफ इंडिया ₹4.05 का फाइनल डिविडेंड बांट रही है। इन दोनों ही डिविडेंड के लिए एक्स-डेट 20 जून है।

पूरी लिस्ट

कंपनी एक्स-डेट ऐलान
Bajaj Finance Ltd 16 जून 2025 बोनस इश्यू 4:1
Bajaj Finance Ltd 16 जून 2025 स्टॉक स्प्लिट ₹2 से ₹1
Honeywell Automation India Ltd 16 जून 2025 फाइनल डिविडेंड ₹105.00
LKP Securities Ltd 16 जून 2025 फाइनल डिविडेंड ₹0.30
Tata Technologies Ltd 16 जून 2025 स्पेशल डिविडेंड ₹3.35
Tata Technologies Ltd 16 जून 2025 फाइनल डिविडेंड ₹8.3500
Hindustan Zinc Ltd 17 जून 2025 अंतरिम डिविडेंड ₹10.00
Shankara Building Products Ltd 17 जून 2025 फाइनल डिविडेंड ₹3.00
Shri Krishna Prasadam Ltd 17 जून 2025 रिजॉल्यूशन प्लान-सस्पेंशन
Capital Trust Ltd 18 जून 2025 शेयरों का राइट्स इश्यू
eMudhra Ltd 18 जून 2025 फाइनल डिविडेंड ₹1.25
Sarla Performance Fibers Ltd-$ 18 जून 2025 फाइनल डिविडेंड ₹3.00
Panasonic Carbon India Company Ltd-$ 19 जून 2025 फाइनल डिविडेंड ₹12.00
Reliance Industrial Infrastructure Ltd 19 जून 2025 फाइनल डिविडेंड ₹3.50
Tata Communications Ltd 19 जून 2025 फाइनल डिविडेंड ₹25.00
Tejas Networks Ltd 19 जून 2025 फाइनल डिविडेंड ₹2.50
Ajcon Global Services Ltd 20 जून 2025 स्टॉक स्प्लिट ₹10से ₹1
Bajaj Auto Ltd 20 जून 2025 फाइनल डिविडेंड ₹210.00
Bank of India 20 जून 2025 फाइनल डिविडेंड ₹4.05
Greenlam Industries Ltd 20 जून 2025 फाइनल डिविडेंड ₹0.40
HDFC Life Insurance Company Ltd 20 जून 2025 फाइनल डिविडेंड ₹2.10
Mawana Sugars Ltd 20 जून 2025 फाइनल डिविडेंड ₹1.00
Punjab National Bank 20 जून 2025 फाइनल डिविडेंड ₹2.90
Rossari Biotech Ltd 20 जून 2025 फाइनल डिविडेंड ₹0.50
Solitaire Machine Tools Ltd 20 जून 2025 फाइनल डिविडेंड ₹2.00
Supreme Industries Ltd 20 जून 2025 फाइनल डिविडेंड ₹24.00
Swastika Investsmart Ltd 20 जून 2025 फाइनल डिविडेंड ₹0.60
Tata Power Company Ltd 20 जून 2025 फाइनल डिविडेंड ₹2.25
Torrent Pharmaceuticals Ltd 20 जून 2025 फाइनल डिविडेंड ₹6.00
Transcorp International Ltd 20 जून 2025 फाइनल डिविडेंड ₹0.30

SpiceJet Q4 Result: 12 गुना उछाल, मार्च तिमाही में ₹319 करोड़ का रिकॉर्ड प्रॉफिट, सात साल बाद सालाना मुनाफा

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com