Israel-Iran War: इजरायल के फाइटर जेट्स ने शुक्रवार देर रात ईरान के परमाणु ठिकानों को दोबारा निशाना बनाया। इस हमले में हमले में 78 लोग मारे गए और 350 से ज्यादा घायल हुए हैं। वहीं, ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 150 बैलिस्टिक मिसाइलें इजराइल की ओर दागीं। इनमें से 6 मिसाइलें राजधानी तेल अवीव में गिरीं। जिसमें एक महिला की मौत की खबर है, जबकि 63 लोग घायल हो गए।
पढ़ें :- Israel-Iran Attack : इजरायल दुनियाभर में दूतावासों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया बंद , जानें पूरा मामला
⚠️RAW FOOTAGE: Iran launched multiple ballistic missiles toward Israel in the past hours.
The IDF cannot, and will not, allow Iran to attack our civilians. pic.twitter.com/IrDK05uErm
— Israel Defense Forces (@IDF) June 13, 2025
पढ़ें :- Air India Advisory: इजरायल-ईरान तनाव के बीच एयर इंडिया की 12 फाइट्स डायवर्ट और 4 रिटर्न, देखें- पूरी लिस्ट
ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स में इजराइली रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाने का दावा किया गया। इस बीच हमले की आशंका को देखते हुए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षित ठिकाने पर भेज दिया था। ईरान की और से किए जा रहे जवाबी हमलों को देखते हुए इजरायल में अलर्ट जारी किया है और कई शहरों में वॉर सायरन बज रहे हैं। इजराइल ने एक दिन पहले शुक्रवार सुबह 5:30 बजे ईरानी परमाणु और कई मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाया था। इसमें 6 परमाणु वैज्ञानिक और 20 से ज्यादा मिलिट्री कमांडर्स मारे गए थे।
इजरायली सेना व राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा, मैगन डेविड एडोम (एमडीए) के अनुसार, ईरान से मध्य और उत्तरी इजरायल की ओर दो बड़े हमलों में लगभग 100 मिसाइल हमले किए, जिससे काफी नुकसान हुआ है और 41 लोग घायल हो गए। इजरायली मीडिया का कहना है कि ईरान की ओर से छोड़ी गई मिसाइल से एक महिला की मौत हो गई है।
Permission to fight is given to those against whom war is being wrongfully waged—because they have been wronged. And indeed, God is fully capable of granting them victory.
The Noble Quran (22:39) pic.twitter.com/t28ZQjIacE
— Iran Military (@IRIran_Military) June 14, 2025
पढ़ें :- Israel–Iran War: इजरायल ने 200 से ज्यादा फाइटर प्लेन से किया हमला, ईरान के तीन टॉप कमांडरों की मौत
Read More at hindi.pardaphash.com