Housefull 5 Become Akshay Kumar career biggest 9th hit beat Rowdy Rathore enter in top 10 films film know 8th day total collection

Housefull 5: अक्षय कुमार की कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ की पांचवीं किस्त ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. इस फिल्म को दर्शको से खूब प्यार मिल रहा है और इसी के साथ ये दनादन कमाई करने के साथ ही नए-नए रिकॉर्ड भी बना रही है. अब ये फिल्म अक्षय कुमार के करियर की टॉप 10 फिल्मों में शामिल हो गई है.

हाउसफुल 5 बनी अक्षय 9वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
बता दें कि हाउसफुल 5, आधिकारिक तौर पर अक्षय कुमार की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. इस फिलम ने एक्टर की साल 2012 की ब्लॉकबस्टर राउडी राठौर के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए 9वीं पोजिशन पर कब्जा कर लिया है.

अपने आठ दिनों की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के दौरान, हाउसफुल 5 ने भारत में 133.32 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. इसी के साथ इसने अक्षय कुमार की राउडी राठौर के 133.25 करोड़ रुपये के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.

हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बता दें कि हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत की थी. इसने सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये की कमाई की, इसके बाद इसने ओपनिंग वीकेंड पर शनिवार को 31 करोड़ रुपये और रविवार को 32.5 करोड़ रुपये कमाए फिर  सोमवार को फिल्म ने 13 करोड़ रुपये और मंगलवार को 11.25 करोड़ रुपये की कमाई की. बुधवार और गुरुवार को क्रमश: 8.5 करोड़ रुपये और 7 करोड़ रुपये की कमाई हुई, जिससे पहले हफ़्ते का कारोबार 127.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.  दूसरे शुक्रवार को फ़िल्म ने 6 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे कुल कमाई 133.32 करोड़ रुपये हो गई. इसके साथ ही, हाउसफुल 5 ने अब अक्षय कुमार की सबसे सफल फ़िल्मों में अपना स्पेस सिक्योर कर लिया है.

अक्षय कुमार की टॉप 10 फिल्में
अक्षय कुमार की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपर हाउसफुल 4 का दबदबा बना हुआ है, जिसने 210.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद गुड न्यूज़ (205.09 करोड़ रुपये), मिशन मंगल (203.08 करोड़ रुपये), सूर्यवंशी (195.55 करोड़ रुपये) और 2.0 (190.48 करोड़ रुपये) का स्थान है. दिलचस्प बात यह है कि हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी अक्षय के लिए लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है, इसकी दो किस्तें अब उनके टॉप 10 में हैं.

हाउसफुल 5 स्टार कास्ट
तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार के अलावा फरदीन खान, रितेश देशमुख, अभिषेक ए बच्चन, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीज और नरगिस फाखरी जैसे कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है हालांकि फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिले थे लेकिन दर्शको के ये फिल्म पसंद आ रही है. जैसे-जैसे फिल्म सिनेमाघरों में अपनी जगह बना रही है, यह देखना दिलचस्प होगा कि यह कितना आगे बढ़ती है. हालांकि इसे अब आमिर खान की सितारे जमीन से मुकाबला करना पड़ेगा. ये फिल्म 20 जून को लगभग 3000 सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

ये भी पढ़ें:-Sunjay Kapur Death: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर के अंतिम संस्कार में हो सकती है देरी, सामने आई ये बड़ी वजह

 

Read More at www.abplive.com