Air India Advisory: इजरायल-ईरान तनाव के बीच एयर इंडिया की 12 फाइट्स डायवर्ट और 4 रिटर्न, देखें- पूरी लिस्ट

Air India Advisory: इजरायल ने 200 फाइटर जेट से ईरान पर बड़ा हमला किया है, जिसकी वजह से ईरान का हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है। इस बीच एयर इंडिया ने अपने पैसेंजर्स के लिए ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है। जिसमें एयरलाइन की ओर से कहा गया है कि इजरायल द्वारा ईरान पर हमला करने और उसके बाद ईरानी हवाई क्षेत्र को बंद करने के बाद शुक्रवार को एयर इंडिया की सोलह लंबी और बहुत लंबी दूरी की उड़ानों को डायवर्ट किया गया।

पढ़ें :- VIDEO-अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बड़ा चमत्कार, विमान के लोहे तक गल गए, पर श्रीमद्भगवद गीता मिली सुरक्षित

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘ईरान में उत्पन्न स्थिति, उसके हवाई क्षेत्र के बंद होने तथा हमारे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, एयर इंडिया की निम्नलिखित उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है या उन्हें उनके मूल स्थान पर वापस भेजा जा रहा है।’ एयरलाइन ने आगे लिखा, ‘हम इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण हमारे यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं और इसे कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, जिसमें यात्रियों के लिए आवास उपलब्ध कराना भी शामिल है। रद्दीकरण या मानार्थ पुनर्निर्धारण पर रिफंड भी उन मेहमानों को दिया जा रहा है जो इसे चुनते हैं। यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। हम अपने सभी यात्रियों को सलाह देते हैं कि वे अपनी उड़ान स्टेटस चेक करें।’

एयर इंडिया की ये फ्लाइट्स डायवर्ट या रिटर्न

AI130 – लंदन हीथ्रो-मुंबई – वियना की ओर डायवर्ट

AI102 – न्यूयॉर्क-दिल्ली – शारजाह की ओर डायवर्ट

AI116 – न्यूयॉर्क-मुंबई – जेद्दा की ओर डायवर्ट

पढ़ें :- सुब्रमण्यम स्वामी बोले- PM मोदी, गृह मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री इस्तीफा दें ताकि स्वतंत्र-निष्पक्ष जांच हो सके

AI2018 – लंदन हीथ्रो-दिल्ली – मुंबई की ओर डायवर्ट

AI129 – मुंबई-लंदन हीथ्रो – मुंबई रिटर्न

AI119 – मुंबई-न्यूयॉर्क – मुंबई रिटर्न

AI103 – दिल्ली-वाशिंगटन – दिल्ली रिटर्न

AI106 – नेवार्क-दिल्ली – वियना की ओर डायवर्ट

AI188 – वैंकूवर-दिल्ली – जेद्दा की ओर डायवर्ट

पढ़ें :- ‘यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है…’ PM मोदी ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर जताया दुख

AI101 – दिल्ली-न्यूयॉर्क – फ्रैंकफर्ट/मिलान की ओर डायवर्ट

AI126 – शिकागो-दिल्ली – जेद्दा की ओर डायवर्ट

AI132 – लंदन हीथ्रो-बेंगलुरु – शारजाह की ओर डायवर्ट

AI2016 – लंदन हीथ्रो-दिल्ली – वियेना की ओर डायवर्ट

AI104 – वाशिंगटन-दिल्ली – वियेना की ओर डायवर्ट

AI190 – टोरंटो-दिल्ली – फ्रैंकफर्ट की ओर डायवर्ट

AI189 – दिल्ली-टोरंटो – दिल्ली रिटर्न

पढ़ें :- एयर इंडिया ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, जानें विमान में कहां के कितने यात्री थे सवार?

Read More at hindi.pardaphash.com