Thailand Air India Emergency Landing : थाईलैंड में एअर इंडिया (Air India) के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लाइट की आपात लैंडिंग बम की धमकी मिलने के बाद कराई गई। खबरों के मुताबिक विमान संख्या एआई-379 (AI-379) थाईलैंड के फुकेट (Phuket) से दिल्ली आ रहा था। विमान में 156 यात्री सवार थे। यात्रियों को विमान से सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है।
पढ़ें :- DGCA का बड़ा फैसला : Air India के सभी बोइंग विमानों की होगी जांच, गहन सुरक्षा निरीक्षण के निर्देश जारी
थाईलैंड हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि फुकेट (Phuket) से भारत की राजधानी नई दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान को शुक्रवार को बम की धमकी मिली। फ्लाइट ट्रैकर फ्लाइटरडार24 के अनुसार विमान ने शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे फुकेट हवाई अड्डे से भारत की राजधानी दिल्ली के लिए उड़ान भरी, लेकिन अंडमान सागर के चारों ओर चक्कर लगाते हुए विमान वापस थाई द्वीप पर उतर गया। विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद अफसरों ने पूरे विमान को खाली कराया और जांच शुरू कर दी है।
अहमदाबाद में क्रैश हो गया था एअर इंडिया का विमान
गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान उडान भरते ही भयावह हादसे में क्रैश हो गया और डॉक्टरों के छात्रावास व नर्सिंग स्टाफ के आवासीय परिसर से टकरा गया। हादसे में कुल 266 लोगों की मौत हो गई। विमान में चालक देख समेत कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 लोगों की मौत हो गई। विमान से कूद जाने के कारण सिर्फ एक यात्री जिंदा बचा है। विमान में सवार गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हो गई। 1996 के बाद देश में यह दूसरा बडा विमान हादसा है।
पढ़ें :- इंग्लैंड में टीम इंडिया ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश के मृतकों को दी श्रद्धांजलि, प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ ने बांधी काली पट्टी
Read More at hindi.pardaphash.com