boAt Airdopes Prime 701 ANC के फीचर्स की बात करें तो माना जा रहा है कि इसमें 10mm डायनामिक ड्राइवर्स, 24-bit Spatial Audio और सबसे बड़ी बात 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। अब इतनी लंबी बैटरी और हाई-रेज ऑडियो क्वालिटी आमतौर पर फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स में ही देखने को मिलती है। लेकिन boAt इसे आम यूजर्स की रेंज में लाने की तैयारी में है।
कंपनी एक नया वादा लेकर आई है, जो है boAt Prime Promise। इसके तहत कंपनी यूजर्स को बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस, मजबूत बिल्ड क्वालिटी, कस्टमाइजेबल फीचर्स और हाई-फाई साउंड देने का वादा कर रही है। मतलब सिर्फ म्यूजिक ही नहीं, कॉल्स और डेली यूज में भी ये बड्स अच्छे हो सकते हैं।
boAt Prime Series को कंपनी ने “Built For India” विजन के तहत तैयार किया है। boAt के मुताबिक, ये प्रोडक्ट सिर्फ इंडिया में बेचा नहीं जाएगा, बल्कि यहां की जरूरतों को ध्यान में रखकर ही इसे डिजाइन किया गया है। boAt Airdopes Prime 701 ANC का पूरा लॉन्च 18 जून को होगा। उस दिन सारे फीचर्स, प्राइस और सेल डिटेल सामने आ जाएंगे।
पिछले महीने boAt ने अपनी Infinity सीरीज में एक और स्मार्टवॉच लॉन्च की थी, जिसका नाम Storm Infinity Plus है। इसमें 680mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो नॉर्मल यूज में करीब 30 दिन और हेवी यूज में भी 20 दिन तक चलने का दावा करती है। और अगर जल्दी में हो तो सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके 4 दिन निकाल सकते हो। पूरा चार्ज चाहिए तो 60 मिनट में फुल टैंक हो जाता है।
Read More at hindi.gadgets360.com