ईरान के बंदरगाह बुशहर पर भयंकर हमला, इजराइल ने बनाया निशाना, सामने आया Video

Israel Attack On Iran : इजराइल की ओर से ईरान पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। राजधानी तेहरान के बाद अब इजराइल ने ईरान के बंदगाह को निशाना बनाया, जिसमें भीषण आग लग गई और आसमान में धुएं का गुबार उठने लगा। इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है। ईरान के इस बंदरगाह का नाम बुशहर पोर्ट है।

इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने ईरानी बंदरगाह बुशहर पर भयंकर हमला किया, जिससे पूरा बंदरगाह तबाह हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हमले के बाद एक शिप से धुएं उठता दिखाई दे रहा है। इससे पहले इजराइल ने तेहरान और नतांज जैसे न्यूक्लियर प्लांट पर एयरस्ट्राइक की थी, जिससे ईरान बुरी तरह बौखला गया है।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें :  Terror Attack: 3 बसों में धमाकों से दहशत, इजरायल पुलिस का दावा, ये आतंकी हमला

कहां स्थित है बुशहर बंदरगाह?

बुशहर बंदरगाह दक्षिण-पश्चिमी ईरान के अरब खाड़ी तट पर स्थित है। यह प्राचीन बंदरगाह शहर ऋषहर के पास बना है, जो ईरान का मुख्य बंदरगाह है। यह पोर्ट अपने प्रांत का प्रशासनिक केंद्र भी है। राजधानी तेहरान के साउथ में लगभग 1,218 किलोमीटर (757 मील) पर यह पोर्ट स्थित है।

तेहरान और तबरीज पर भी हमले

इजराइल ने सुबह तेहरान और तबरीज पर अटैक किए, जिसमें सरकारी दफ्तरों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। इजराइली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरी योजनाबद्ध तरीके से यह हमला किया था, जिसमें 20 से अधिक ईरानी कमांडर मारे गए।

यह भी पढ़ें : इजराइल के हमले से भड़का ईरान, ट्रंप की धमकी पर रद्द की परमाणु वार्ता, नेतन्याहू ने पीएम मोदी समेत दुनिया के नेताओं को लगाया फोन

Read More at hindi.news24online.com