Harshvardhan Rane Video: हर्षर्धन राणे ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे देख यूजर्स डर गए हैं. इस वीडियो में दिख रहा है कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का फाइनल शेड्यूल चंडीगढ़ में था. इस दौरान टीम ने एक केक कटिंग पार्टी रखी थी.
गुब्बारों के धमाके से मची अफरा-तफरी
इस पार्टी के दौरान हीलियम के गुब्बारे भी लगाए गए थे जो अचानक से फट गए और वहां अफरा-तफरी मच गई. इस पार्टी में सनम तेरी कसम एक्टर हर्षवर्धन राणे भी मौजूद थे. हालांकि, किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
उन्होंने इसका वीडियो शेयर कर लिखा है कि भगवान का शुक्र है कि ‘सभी लोग ठीक हैं, आज सुबह-सुबह हम सभी सुरक्षित थे, हमारी पूरी टीम लगातार पांच नाइट शिफ्ट में शूटिंग कर रही थी और एक दीवाने की दीवानियत के खत्म होने का जश्न मना रही थी, तभी हमारे पीछे 8-9 फीट की दूरी पर हीलियम गुब्बारे फुट गए.’
ब्लास्ट होने पर घबराए हर्षवर्धन
वीडियो में हर्षवर्धन भी हुए ब्लास्ट से घबरा गए थे, लेकिन फिर वह फिल्म के क्रू मेंबर्स को शांत कराते नजर आए थे. वीडियो में हर्षवर्धन भी हुए ब्लास्ट से घबरा गए थे, लेकिन फिर वह फिल्म के क्रू मेंबर्स को शांत कराते नजर आए थे. वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने जमकर रिएक्शन बरसाने शुरु कर दिए.
एक यूजर ने लिखा, ‘भोलेनाथ आपके साथ हैं’. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘आपके जैसे साफ दिल वाले लोगों की भगवान हमेशा ही सुरक्षा करते हैं’.
अब लिया प्रकृति के बीच ब्रेक
शूटिंग खत्म होने के बाद हर्षवर्धन ने थोड़ा आराम करने और तरोताजा होने के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया है.वो इस समय गुजरात के गिर जंगलों में बने वन्यजीव लॉज आरामनेस में समय बिता रहे हैं.
एक्टर होने के साथ-साथ स्टूडेंट भी हैं हर्षवर्धन
हर्षवर्धन केवल एक्टर ही नहीं , बल्कि एक हार्डवर्किंग स्टूडेंट भी हैं. वो फिलहाल साइकोलॉजी ऑनर्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैंऔर उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते ही उनके एग्जाम्स हैं.
फिल्म की रिलीज डेट
एक दीवाने की दीवानियत में हर्षवर्धन के साथ सोनम बाजवा भी लीड रोल में नजर आएंगी. यह फिल्म 2 अक्टूबर को दशहरा में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. हाल ही में इनकी फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज हुआ है, जिसमें दोनों की कोमिस्ट्री काफी खूबसूरत लग रही है देखने में.
हर्षवर्धन के फैंस उनके इंस्टा पोस्ट से जुड़े रहकर उनके हर अपडेट को फॉलो कर रहे हैं. इनके सभी फैंस को इनकी इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है.
Read More at www.abplive.com