Israel-Iran Attack : इजरायल दुनियाभर में दूतावासों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया बंद , जानें पूरा मामला

तेल अवीव। ईरान (Iran) के साथ शुरू हुए संघर्ष के बाद इजरायल ने दुनियाभर में अपने दूतावासों को बंद कर दिया है। इजरायल ने अपने नागरिकों से सतर्क रहने का आग्रह किया है और पब्लिक प्लेस में यहूदी या इजरायली प्रतीकों का प्रदर्शन न करने की हिदायत दी है।

पढ़ें :- इजरायली हमले में 6 ईरानी न्यूक्लियर साइंटिस्ट्स की मौत, ईरान का परमाणु कार्यक्रम ठप

इजरायल (Israel) की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि इजरायल कांसुलर सेवाएं नहीं देगा। नागरिकों को सलाह दी गई है किसी आपातकालीन स्थिति में लोकल सिक्योरिटी सर्विस के साथ सहयोग करें। वहीं दूतावास कब तक बंद रखे जाएंगे, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

जर्मनी में कड़ी की गई सुरक्षा

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बर्लिन स्थित दूतावास में एक अधिकारी से बात की। उसने बताया कि हाल के घटनाक्रमों के मद्देनजर दुनियाभर में इजरायली मिशन बंदन रहेंगे। हालांकि उसने इससे अधिक जानकारी देने से मना कर दिया।

वहीं जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने यहूदी और इजरायली स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया है। एक चश्मदीद ने बताया कि स्टॉकहोम के ग्रेट सिनेगॉग के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बिल्डिंग्स के बाहर पुलिस वैन तैनात कर दी गई हैं।

पढ़ें :- VIDEO-इजरायली ऑपरेशन के बाद ग्रेटा थनबर्ग ने जारी किया पहला वीडियो, बोलीं-‘हमें किडनैप कर लिया गया है…’

ईरान के परमाणु ठिकानों को बनाया निशाना

बता दें कि इजरायल ने ईरान पर शुक्रवार सुबह जेट्स से हमला किया। इजरायल का दावा है कि ये हमला ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने के लिए न्यूक्लियर ठिकानों पर किया गया। इस हमले में ईरान के कई टॉप कमांडर, परमाणु वैज्ञानिक मारे गए। ईरान ने इजरायल से बदला लेने की कसम खाई है। इजरायल के हमले के बाद ईरान ने भी पलटवार करते हुए ड्रोन से हमला किया। हालांकि इजरायली सेना (Israeli Army) का दावा है कि एक भी ड्रोन इजरायल की सीमा में नहीं घुस पाया और सभी को पहले ही मार गिराया गया।

Read More at hindi.pardaphash.com