मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स में 1% से ज्यादा की गिरावट, यूरोपियन इंडेक्स 2% तक टूटे – wall street futures fell more than 1 percent amid rising tensions in the middle east european indexes fell by 2 percent

आज शाम 4 बजे के आसपास एसएंडपी 500 फ्यूचर्स 1.18 फीसदी और नैस्डैक 100 फ्यूचर्स 1.46 फीसदी गिरा था। वहीं, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज वायदा 1.17 फीसदी फिसला था। इससे संकेत मिलता है कि आज अमेरिकी इक्विटी मार्केट की कमजोर शुरुआत होगी। भू-राजनीतिक तनावों के चलते तेल की कीमतों में तेजी आई है। अमेरिकी बेंचमार्क वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 3.93 डॉलर या 5.8 प्रतिशत बढ़कर 71.97 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। ब्रेंट क्रूड 3.82 डॉलर बढ़कर 73.18 डॉलर प्रति बैरल पर नजर आ रहा है।

शुक्रवार की सुबह इजरायली हवाई हमलों ने ईरान के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया जिसमें एक परमाणु संवर्धन सुविधा भी शामिल है। इसे हाल के वर्षों में सबसे गंभीर हमलों में से एक बताया जा रहा है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजराइल को “कड़ी सज़ा” की चेतावनी दी है जिससे जवाबी कार्रवाई की चिंता बढ़ गई है।

यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली है। पैन-यूरोपीय STOXX 600 इंडेक्स में 0.82 फीसदी की गिरावट आई है। जर्मनी का DAX 1.36 प्रतिशत नीचे आ गया और फ्रांस का CAC 40 इंडेक्स 1.13 फीसदी फिसला है।

आज एशिया के सभी अहम इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं। जापान का निक्केई 225 0.89 फीसदी गिरकर 37,834.25 पर, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.9 फीसदी गिरकर 2,894.62 पर, हांगकांग का हैंग सेंग 0.9 फीसदी गिरकर 23,831.48 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.7 फीसदी गिरकर 3,378.76 पर बंद हुआ है।

Experts views : निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव है,लेकिन मध्यम अवधि का रुझान पॉजिटिव

उधर घरेलू बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। 13 जून को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स कमजोर रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,750 से नीचे फिसल गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 573.38 अंक या 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,118.60 पर और निफ्टी 169.60 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,718.60 पर बंद हुआ। लगभग 1520 शेयरों में तेजी आई, 2326 शेयरों में गिरावट आई और 124 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। अडानी पोर्ट्स, आईटीसी, एसबीआई, इंडसइंड बैंक और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप लूजर रहे। जबकि, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ओएनजीसी,टेक महिंद्रा, टीसीएस और विप्रो निफ्टी के टॉप गेनर रहे।

Read More at hindi.moneycontrol.com