एअर इंडिया के बोइंग विमानों की होगी जांच, अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद DGCA का बड़ा आदेश

DGCA Order Boeing Dreamliner Planes : गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एअर इंडिया का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर समेत 241 यात्रियों की जान चली गई। प्लेन क्रैश के बाद देश के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एअर इंडिया के सभी बोइंड विमानों की जांच करने के आदेश दिए हैं।

डीजीसीए ने एयर इंडिया के बोइंग 787-8/9 बेड़े पर सुरक्षा निरीक्षण बढ़ाने का आदेश दिया। नए आदेशानुसार, उड़ान से पहले विमान की जांच हो, जिसमें फ्यूल पैरामीटर मॉनिटरिंग, केबिन एयर कंप्रेसर, इलेक्ट्रॉनिक इंजन सिस्टम, इंजन ईंधन संचालित एक्ट्यूएटर, ऑयम सिस्टम हैं।

—विज्ञापन—

DGCA ने कहा कि हाइड्रोलिक सिस्टम की भी जांच होनी चाहिए। टेकऑफ मापदंडों की समीक्षा हो, अगली सूचना तक ट्रांजिट निरीक्षण में ‘फ्लाइट कंट्रोल इंस्पेक्शन’ शुरू किया जाना है। दो सप्ताह के अंदर पावर एश्योरेंस जांच की जानी है। बी787-8/9 विमान पर पिछले 15 दिनों के दौरान बार-बार होने वाली खराबी की समीक्षा के आधार पर रखरखाव कार्रवाई को जल्द से जल्द बंद करना। डीजीसीए को जांच की रिपोर्ट समीक्षा के लिए देनी है।

Read More at hindi.news24online.com