MLC 2025: अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट के नए सीजन (MLC 2025) की शुरुआत बेहद धमाकेदार हुई है। लीग के पहले मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने वाशिंगटन फ्रीडम को 123 रनों के बड़े अंतर से मात दी। यूनिकॉर्न्स की इस बड़ी जीत का पूरा श्रेय कीवी बल्लेबाज 26 साल के बल्लेबाज फिन एलेन को जाता है, जिन्होंने 151 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान एलेन ने यूनिवर्स बॉस कहने वाले क्रिस गेल के साथ आईपीएल 2025 के सनसनी वैभव सूर्यवंशी और निकलस पूरन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
पढ़ें :- ट्रैफिक जाम से बची भूमि चौहान की जान, नहीं तो वो भी हो जाती अहमदाबाद प्लेन हादसे का शिकार
दरअसल, सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की ओर से खेल रहे 26 वर्षीय बल्लेबाज फिन एलेन ने वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ 51 गेंदों में 151 रनों की पारी खेली। इस पारी में 19 छक्के शामिल रहे, जोकि T20 की एक पारी में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले साल 2017 में वेस्ट इंडीज का विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने BPL में 18 छक्के जड़े थे। एलेन ने इस रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके अलावा, फिन एलेन अब एमएलसी के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने 34 गेंदों पर शतक जड़कर निकोलस पूरन के रिकॉर्ड को तोड़ा है, जिन्होंने MLC 2023 के फाइनल के दौरान 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।
फिन एलेन ने एमएलसी 2025 में आईपीएल के बीते सीजन के सनसनी वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़ा था। लेकिन, कीवी बल्लेबाज ने एक गेंद कम यानी 34 गेंदों में शतक पूरा किया। बता दें कि सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने फिन एलेन की 151 रनों की पारी के बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 269 रन बनाए थे, जिसके जवाब में वाशिंगटन फ्रीडम 13.1 ओवर में 146 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी।
Read More at hindi.pardaphash.com