बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए मार्केट के टेक्नो-फंडा एनालिस्ट और जेएम फाइनेंशियल्स (JM Financial Services) के PMS मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष चतुरमोहता ने कहा कि बाजार ने कल ही 20 डे मूविंग एवरेज को तोड़ दिया थी, जिससे बाजार को लेकर चिंता बनी थी। पिछले दो दिनों में जियो पोलिटिकल स्थिति को लेकर परेशानियां बढ़ी हैं। इसके चलते कच्चे तेल में जोरदार उछाल देखने को मिला है। इसके चलते बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। आशीष का मानना है कि जब तक बाजार अपने 200 डे मूविंग एवरेज के ऊपर टिका हुआ है तब तक इसके लिए सपोर्ट कायम है। इस समय बाजार के लिए 24000-25000 की बड़ी रेंज दिख रही है। जब तक बाजार इस रेंज से नहीं निकलता तब कर किसी अग्रेसिव लॉन्ग या शॉर्ट की गुंजाइश नहीं बचती है। ऐसे में इस समय बाजार में हमें एक न्यूट्रल अप्रोच बनाए रखने की जरूरत है।
आशीष को लार्ज कैप में BFSI सेगमेंट काफी अच्छा लग रहा है। उनका मानना है कि इस सेग्मेंट के शेयरों को CRR में 100 बेसिस प्वाइंट की कटौती का अच्छा फायदा मिलेगा। रिस्क को कम किए जाने से एनबीएफसी कंपनियों की लेंडिंग बढ़ेगी। इसके क्रेडिट ग्रोथ काफी अच्छा आएगा। बैंकों की लेन ग्रोथ 12-13 फीसदी हो सकती है। वहीं, एनबीएफसी कंपनियों की लोन ग्रोथ 15-16 फीसदी के आसपास रह सकती है। आशीष के इस स्पेस में SHRIRAM FINANCE, CHOLA INVEST, BAJAJ FINANCE और BAJAJ FINSERV काफी अच्छे लग रहे हैं।
Iran Israel War : मार्केट पर भारी पड़ा ईरान-इजरायल संघर्ष, एक्सपर्ट्स से जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल
आशीष ने आगे कहा कि लंबे समय के बाद आईटी शेयरों में भी अब मौके दिख रहे हैं। यहां हमें बॉटम अप अप्रोच अपनाना होगा। मिड कैप आईटी पर आशीष का खास रुझान है। इस सेक्टर में उनको COFORGE, PERSISTENT और Oracle Financial को शेयर अच्छे लग रहे हैं। कैपिट मार्केट से जुड़ा शेयर MCX भी आशीष को अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक को गोल्ड और सिल्वर में देखने को मिल रहे एक्शन का फायदा मिलेगा। साथ ही इसको जल्द ही शुरू होने वाले इलेक्ट्रिक डेरीवेटिव कारोबार का भी फायदा मिलेगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com