Xgimi MoGo 4 की इंटरनेशनल कीमत $449 (लगभग 37,500 रुपये) है, वहीं MoGo 4 Laser की कीमत $719 (लगभग 60,000 रुपये) रखी गई है। कंपनी इन्हें अपनी वेबसाइट और Amazon पर बेच रही है। इसके अलावा MoGo 4 का PowerBase Stand वाला बंडल $494 में आता है और Laser वर्जम का फुल बंडल (Outdoor Screen के साथ) $809 में मिल रहा है।
अगर फीचर्स की बात करें, तो MoGo 4 में 120 इंच तक की बड़ी स्क्रीन सपोर्ट मिलती है और इसमें दिए गए हैं ड्यूल 6W Harman/Kardon स्पीकर्स। इसके साथ मिलते हैं Magnetic Creative Filters, जैसे Sunset, Ripple, Dreamscape और Lunar – इनमें से एक तो बॉक्स में मिलेगा, बाकी अलग से खरीदने होंगे। एक कूल फीचर ये भी है कि आप हाथ हिलाकर ही फिल्टर चेंज कर सकते हैं, यानी जेस्चर कंट्रोल भी मिल रहा है।
इसमें इनबिल्ट बैटरी है जो 2.5 घंटे की वीडियो प्लेबैक या 6 घंटे तक म्यूजिक चला सकती है। अगर आप PowerBase Stand अलग से लगाते हैं, तो वीडियो बैकअप डबल होकर 5 घंटे तक का हो जाएगा।
अब बात करें MoGo 4 Laser की तो इसमें ट्रिपल लेजर प्रोजेक्शन के साथ 110% BT.2020 कलर कवरेज मिलता है, जो पिक्चर क्वालिटी को काफी रिच बनाता है। इसका डिजाइन भी अपग्रेड है, ब्रश्ड एल्युमिनियम साइड्स और ट्रांसपेरेंट लाइटेड बेस के साथ। इसमें सभी Magnetic Filters बॉक्स में ही मिलते हैं।
दोनों मॉडल्स में Google TV, Netflix सपोर्ट, HDMI ARC, USB, Bluetooth 5.1 और Wi-Fi 5 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। कंपनी Outdoor Screen नाम का एक्सेसरी भी प्रमोट कर रही है, जो 70 इंच की फोल्डेबल स्क्रीन है और 60 सेकेंड में सेटअप हो जाती है।
Xgimi का ये लॉन्च खासकर उन यूज़र्स के लिए है जो ट्रैवल करते वक्त भी थिएटर जैसा एक्सपीरियंस चाहते हैं, या घर में लिमिटेड स्पेस में बढ़िया क्वालिटी प्रोजेक्शन का ऑप्शन देख रहे हैं।
Read More at hindi.gadgets360.com