natural treatment for white hair ayurvedic method

Ayurvedic Remedies for White Hair: कभी एक उम्र के बाद सफेद बाल आना सामान्य बात मानी जाती थी, लेकिन अब तो 25 से 30 की उम्र में ही बालों में सफेदी नजर आने लगी है. केमिकल डाई, हेयर कलर और सैलून के महंगे ट्रीटमेंट्स की दौड़, जो कुछ समय के लिए राहत तो देते हैं, लेकिन जड़ से समस्या का हल नहीं कर पाते, ऐसे में  क्या सफेद बालों को बिना केमिकल के फिर से काला किया जा सकता है?

बता दें, आयुर्वेदिक उपाय न सिर्फ बालों को प्राकृतिक रूप से काला बनाते हैं, बल्कि उन्हें जड़ से मजबूत, घना और हेल्दी भी करते हैं. आइए जानते हैं वो असरदार आयुर्वेदिक तरीके, जो आपके बालों को दोबारा जवां बना सकते हैं, वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के. 

ये भी पढ़े- किन महिलाओं को नहीं खाने चाहिए खट्टे फल, सेहत को पहुंचा सकते हैं नुकसान

आंवला

आंवला को आयुर्वेद में बालों की अमृत औषधि कहा गया है. इसमें मौजूद विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स बालों को काला करने, झड़ने से रोकने और नई ग्रोथ को बढ़ावा देने में मदद करते हैं. 

आंवला पाउडर को नारियल या तिल के तेल में गर्म करें. 

इसे ठंडा होने पर स्कैल्प में अच्छी तरह लगाएं. 

हफ्ते में 2 बार इसका उपयोग करें. 

भृंगराज

भृंगराज तेल बालों को काला करने और समय से पहले सफेद होने से रोकने के लिए आयुर्वेद में अत्यंत प्रभावी माना गया है. यह स्कैल्प को पोषण देता है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करता है. 

रात को सोने से पहले भृंगराज तेल से सिर की मालिश करें. 

सुबह शैंपू से बाल धो लें. 

करी पत्ते और नारियल तेल 

करी पत्तों में मौजूद बीटा-कैरोटीन और प्रोटीन बालों के प्राकृतिक रंग को बनाए रखने में मदद करते हैं. 

मुट्ठीभर करी पत्तों को नारियल तेल में उबालें. 

जब पत्ते काले हो जाएं, तेल को छानकर ठंडा करें और सिर पर लगाएं. 

हफ्ते में दो बार लगाएं. 

मेहंदी और कॉफी का कॉम्बो

मेहंदी तो बालों के लिए पारंपरिक उपाय है, लेकिन अगर उसमें थोड़ा कॉफी मिल जाए तो उसका असर और भी गहरा हो जाता है. 

मेहंदी में ब्रू की हुई कॉफी मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट बनाएं. 

ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बना ली कैंसर की दवा, जानिए थर्ड स्टेज के कैंसर में कितनी कारगर ये वैक्सीन?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

3 घंटे सिर पर लगाकर रखें और फिर धो लें. 

सफेद बालों को छिपाने के लिए बार-बार केमिकल हेयर डाई का इस्तेमाल करना स्थायी हल नहीं है. आयुर्वेद के ये नेचुरल नुस्खे ना सिर्फ बालों को फिर से काला और घना बना सकते हैं. 

Read More at www.abplive.com