Sensex-Nifty’s Big Fall: 10 सेकंड में ₹700000 करोड़ स्वाहा, Sensex के सभी शेयर लाल, 1100 अंकों की भारी गिरावट – stock market news sensex nifty crashed amid israel iran tensions investors losses massively smallcap midcap slide

Sensex-Nifty’s Big Fall: ईरान और इजराइल के बीच की लड़ाई ने पूरे एशियाई मार्केट को हिला दिया है। घरेलू मार्केट की बात करें तो चौतरफा बिकवाली का दबाव दिख रहा है और हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स लाल है। लॉर्जकैप के साथ-साथ स्मॉलकैप और मिडकैप भी औंधे मुंह गिरे पड़े हैं। ओवरऑल बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप ₹7 लाख करोड़ घट गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही ₹7 लाख करोड़ डूब गई है। अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 1145.63 प्वाइंट्स यानी 1.40% की फिसलन के साथ 80546.35 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 345.70 प्वाइंट्स यानी 1.39% की गिरावट के साथ 24542.52 पर है।

मार्केट खुलते ही निवेशकों के ₹7 लाख करोड़ स्वाहा

एक कारोबारी दिन पहले यानी 12 जून 2025 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप ₹4,49,58,383.92 करोड़ था। आज यानी 13 जून 2025 को मार्केट खुलते ही यह 4,42,48,841.16 करोड़ रुपये पर आ गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 709,542.76 करोड़ रुपये घट गई है।

Sensex के सभी शेयर लाल

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें कोई भी ग्रीन नहीं हैं। सबसे अधिक गिरावट फिलहाल आईटीसी, एचयूएल और एचडीएफसी बैंक में है। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-

9 ही शेयर एक साल के हाई पर

बीएसई पर आज 2502 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है। इसमें 434 शेयर मजबूत दिख रहे हैं तो 1953 में गिरावट का रुझान है और 115 में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। इसके अलावा 9 शेयर एक साल के हाई और 25 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। वहीं 37 शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए तो 62 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।

Read More at hindi.moneycontrol.com