sunjay kapur passed away ex wife karisma kapoor put serious allegations know divorce reason

Karisma Kapoor-Sunjay Kapoor Divorce Reason: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का निधन हो गया है. संजय कपूर को पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्होंने 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. संजय कपूर ने साल 2003 में करिश्मा कपूर से शादी रचाई थी, लेकिन शादी के 13 साल बाद 2016 में उनका तलाक हो गया था.

करिश्मा कपूर और संजय कपूर मुंबई में धूमधाम से शादी के बंधन में बंधे थे. लेकिन दोनों की शादी में मुश्किलें आने लगीं और एक्ट्रेस ने तलाक के लिए अर्जी दे दी. करिश्म ने संजय पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिनमें फिजिकल वॉयलेंस से लेकर उन्हें बेच देने जैसे आरोप भी शामिल थे.

Karisma Kapoor: Revisiting Karisma Kapoor's glorious wedding lehenga

करिश्मा ने संजय पर लगाए थे गंभीर आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करिश्मा कपूर ने संजय कपूर पर आरोप लगाया था कि हनीमून पर बिजनेसमैन ने एक्ट्रेस को ‘नीलाम’ कर दिया था. एक्ट्रेस ने दावा किया था कि संजय ने उन्हें अपने दोस्त के साथ सोने तक के लिए मजबूर किया था जिसके लिए उन्होंने कीमत तक लगाई थी. 2016 में करिश्मा ने संजय और उनकी मां के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज कराया था.

करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से इस वजह से लिया था तलाक, एक्ट्रेस को मिली थी बच्चों की कस्टडी

एक्ट्रेस को मिली थी दोनों बच्चों की कस्टडी
करिश्मा कपूर और संजय कपूर के दो बच्चे हैं. शादी के दो साल बाद 2005 में दोनों की एक बेटी हुई थी जिसका नाम समायरा है. वहीं साल 2011 में करिश्मा और संजय का एक बेटा कियान हुआ. जब करिश्मा ने तलाक का केस फाइल किया था, तभी उन्होंने बच्चों की कस्टडी भी मांगी थी. कोर्ट ने एक्ट्रेस के हक में फैसला सुनाते हुए उन्हें दोनों बच्चों की कस्टडी सौंपी थी.

करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से इस वजह से लिया था तलाक, एक्ट्रेस को मिली थी बच्चों की कस्टडी

करिश्मा से तलाक के बाद संजय कपूर ने की थी तीसरी शादी
संजय कपूर से तलाक के बाद करिश्मा कपूर ने दोबारा शादी नहीं की. वे सिंगल मदर के तौर पर अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रही हैं. जबकि संजय ने तलाक के एक साल बाद ही प्रिया सचदेवा से तीसरी शादी कर ली थी. बता दें कि करिश्मा से पहले भी संजय ने फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से शादी की थी.

Read More at www.abplive.com