Sterlite Technologies का शेयर बना रॉकेट, BSNL से एक कॉन्ट्रैक्ट पर 11% उछला – sterlite technologies share jumps upto 15 percent after company in consortium with dilip buildcon got a contract of rs 2631 crore from bsnl

Sterlite Technologies Stock Price: टेलिकॉम सेक्टर में इक्विपमेंट और एक्सेसरीज से जुड़ी कंपनी स्टरलाइट टेक्नोलोजिज लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार, 12 जून को दिन में 15% तक की बढ़त दिखी। BSE पर कीमत 88.79 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 11 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 85.72 रुपये पर सेटल हुआ। दरअसल कंपनी के अलग हो चुके वर्टिकल ‘ग्लोबल सर्विसेज बिजनेस’ ने दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के साथ मिलकर सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से एक कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। कॉन्ट्रैक्ट जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारतनेट मिडिल-माइल नेटवर्क के लिए है और ₹2,631.14 करोड़ का है।

पैकेज 13 के रूप में पहचाने जाने वाले इस प्रोजेक्ट में नेटवर्क की डिजाइन, सप्लाई, कंस्ट्रक्चर, इंस्टॉलेशन, अपग्रेडेशन, संचालन और रखरखाव शामिल है। कंस्ट्रक्शन फेज 3 साल तक चलने की उम्मीद है, जिसके बाद 10 साल का मेंटेनेंस पीरियड होगा। मेंटेनेंस पेमेंट्स पहले 5 वर्षों के लिए पूंजीगत खर्च का 5.5% सालाना और उसके बाद 6.5% सालाना रहेगा।

एक सप्ताह में Sterlite Technologies 16 प्रतिशत चढ़ा

स्टरलाइट टेक्नोलोजिज का मार्केट कैप लगभग 4200 करोड़ रुपये है। BSE के मुताबिक, शेयर एक सप्ताह में 14 प्रतिशत उछला है। वहीं एक महीने में लगभग 30 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 44.16 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) की ओर से मंजूर अरेंजमेंट स्कीम के बाद, स्टरलाइट टेक्नोलोजिज के ग्लोबल सर्विसेज बिजनेस को एसटीएल नेटवर्क्स लिमिटेड में अलग बांट दिया गया। यह डीमर्जर 31 मार्च, 2025 से प्रभावी हुआ।

एलिक्सिर इक्विटीज के डायरेक्टर दीपन मेहता का कहना है कि स्टरलाइट टेक्नोलोजिज की वैल्यूएशन काफी आकर्षक है। इतना बड़ा ऑर्डर निश्चित रूप से विकास को गति देगा और शायद कंपनी को विकास के नए चरण में भी ले जाएगा।

क्रूड ऑयल महंगा होते ही धराशायी हुए OMC शेयर! HPCL, BPCL, IOC में 4.5% तक की गिरावट

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com