Bharti Airtel Blocks More than 1.80 Lakh Malicious Links, Safeguards 30 Lakh Users from Scams

बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शामिल Bharti Airtel ने दावा किया है कि उसने एडवांस्ड फ्रॉड-डिटेक्शन सिस्टम को लॉन्च करने के सिर्फ 25 दिनों के अंदर 1.80 लाख जाली लिंक्स को ब्लॉक किया है। कंपनी ने बताया है कि इन लिंक्स को ब्लॉक कर लगभग 30 लाख यूजर्स को फ्रॉड से सुरक्षित किया गया है। 

भारती एयरटेल ने बताया, “कंपनी के सभी मोबाइल और ब्रॉडबैंड कस्टमर्स के लिए ऑटोमैटिक तरीके से एडवांस्ड सिस्टम स्कैन्स और फिल्टर्स को SMS, WhatsApp, Telegram, Instagram, ईमेल और अन्य ब्राउजर्स पर एनेबल किया गया है। इससे प्रति दिन एक अरब से अधिक URLs की पड़ताल के लिए रियल-टाइम थ्रेट इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाता है। इससे नुकसानदायक साइट्स का एक्सेस 100 मिलिसेकेंड्स से कम में ब्लॉक किया जाता है।” भारती एयरटेल के CEO (तमिलनाडु और केरल) के CEO, Tarun Virmani ने कहा, “हमें फ्रॉड डिटेक्शन सॉल्यूशन को पेश करने पर गर्व है। इससे हमारे कस्टमर्स को रिस्क से सुरक्षित किया जा सकेगा। डिजिटल खतरे पहले अधिक एडवांस्ड और विस्तृत हो रहे हैं और एक मजबूत और सुरक्षित मोबाइल नेटवर्क की जरूरत भी बढ़ गई है।” 

कंपनी का यह सॉल्यूशन बैकग्राउंड में ऑपरेट करता है। इसके लिए किसी इंस्टॉलेशन की जरूरत नहीं होती और यह यह मुफ्त है। हाल ही में भारती एयरटेल ने अपने 5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) और WiFi सॉल्यूशंस को बेहतर बनाने के लिए Nokia और Qualcomm को एक कॉन्ट्रैक्ट दिया था। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत, फिनलैंड की नोकिया के 5G FWA और  Wi-Fi 6 एक्सेस प्वाइंट डिवाइसेज की ‘मेक इन इंडिया’ मिशन के अनुसार देश में मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी। 

इससे उन क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड की उपलब्धता बढ़ेगी जहां फाइबर कनेक्टिविटी सीमित या उपलब्ध नहीं है। भारती एयरटेल को नोकिया अपने 5G FWA आउटडोर गेटवे रिसीवर और वाई-फाई 6 एक्सेस प्वाइंट की सप्लाई की जाएगी। इन डिवाइसेज में Qualcomm के Modem-RF और वाई-फाई 6 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। भारती एयरटेल ने अपने 5G नेटवर्क की कवरेज को बढ़ाने की तैयारी की है। डेटा की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी ने कवरेज बढ़ाने की योजना बनाई है। इसके साथ ही कंपनी ने 4G नेटवर्क में नया इनवेस्टमेंट नहीं करने का फैसला किया है। भारती एयरटेल के पास 12 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स का 5G बेस है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Telecom, Fraud, Malicious Sites, Scams, Market, AI, Bharti Airtel, Fake Sites, Reliance Jio, Fraud detection, Security, Facebook, LinkedIn, Malicious Links

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com