Ahemedabad Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में आज 12 जून को एक बड़ा विमान हादसा हुआ। एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान, अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के महज कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गया। विमान में सवार सभी 242 लोगों के मौत की आशंका है। इस प्लेन क्रैश हादसे का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। खासतौर से एयरलाइन, होटल और ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखी गई। विमान को बनाने वाली कंपनी बोइंग के शेयर भी न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर क्रैश हो गए। इस पूरे हादसे का असर किन-किन स्टॉक्स देखने को मिला, आइए जानते हैं।
एयरलाइन कंपनियों के शेयर लुढ़के
एयर इंडिया का प्लेन क्रैश होने के तुरंत बाद भारतीय एयरलाइन कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई। देश की सबसे बड़ी डोमेस्टिक एयरलाइन, इंडिगो के शेयर करीब 3% टूटकर 5,465 रुपये के आस-पास पहुंच गए। जबकि स्पाइसजेट के शेयरों में भी 1.5% की गिरावट दर्ज हुई।
ऑनलाइन बुकिंग कंपनियां भी चपेट में आईं
सिर्फ यही नहीं, ऑनलाइन फ्लाइट बुकिंग करने वाली कंपनियां भी इस गिरावट की चपेट में आ गईं। ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म, इक्सिगो (Ixigo) और थॉमस कुक इंडिया (Thomas Cook India) दोनों के शेयर 4% तक फिसल गए। इसी तरह TBO Tek के शेयरों में 3% और Mahindra Holidays के शेयरों में 2.5% की गिरावट आई। Ease My Trip और Yatra Online के शेयर भी हल्की गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे।
होटल कंपनियों के शेयर भी गिरे
होटल इंडस्ट्री भी इस संकट से बच नहीं पाई। टाटा ग्रुप की कंपनी Indian Hotels के शेयर करीब 3% गिरकर 745 रुपये के आस-पास पहुंच गए। Chalet Hotels और Lemon Tree Hotels के शेयर भी करीब 2 से 3% तक फिसल गए। शेयर बाजार में हाल ही में लिस्ट हुई लीला होटल्स की पैरेंट कंपनी, श्लॉस बैंगलोर (Leela Hotels) के शेयरों में भी 1% से ज्यादा की गिरावट देखी गई।
अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 2% तक टूटा
सबसे खास बात, अहमदाबाद एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर भी लगभग 2% तक गिर गए। अदाणी ग्रुप ने साल 2020 में अहमदाबाद एयरपोर्ट का संचालन अपने हाथ में लिया था। इसके GMR Airports के शेयरों में भी 3% से ज्यादा की गिरावट देखी गई।
बोइंग के शेयर हुए क्रैश
विदेशी बाजारों में भी इस हादसे का असर दिखाई दिया विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग के शेयर न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) के प्री-मार्केट ट्रेडिंग में 8% से अधिक क्रैश हो गए। आपको बता दें कि एयर इंडिया का जो विमान क्रैश हुआ है, वो बोइंग कंपनी का 787-8 ड्रीमलाइनर विमान था। अपने 15 सालों के इतिहास में यह विमान पहली बार क्रैश हुआ है। 787-8 वेरिएंट की पहली उड़ान 2009 में हुई थी और यह 242 यात्रियों के साथ 13,500 किमी से अधिक की दूरी तय कर सकता है। साल 2009 से अब तक इस विमान के दुर्घटना होने से किसी यात्री की मौत की खबर नहीं आई थी।
एयर इंडिया ने लंबी दूरी की यात्राओं के लिए खरीदा था बोइंग ड्रीमलाइनर
भारत में बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान सिर्फ एयर इंडिया के ही पास हैं। कंपनी ने लंबी दूरी की हवाई यात्राओं के लिए साल 2012 में बोइंग से अपना पहला 787-8 ड्रीमलाइनर खरीदा था। आज एयर इंडिया के पास 27 बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान हैं, जो दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद जैसे शहरों से इंटरनेशनल रूट्स पर उड़ान भरते हैं। कंपनी इन विमानों को लंदन, सिंगापुर, दुबई, टोक्यो, और सिडनी जैसे डेस्टिनेशन्स के लिए इस्तेमाल करती है। बोइंग ने साल 2025 तक दुनिया भर में 1,700 से ज्यादा 787 ड्रीमलाइनर विमानें बेची हैं।
इसकी गिनती दुनिया के सबसे आधुनिक विमानों में होती है। इसकी बॉडी कार्बन फाइबर कंपोजिट से बनी होती है, जिसके चलते यह पुराने विमानों की तुलना में 20-25% कम फ्यूल खर्च करता है। इसमें बड़ी खिड़कियां, बेहतर केबिन प्रेशर और कम शोर वाले केबिन जैसे फीचर्स होते हैं, जो लंबी उड़ानों में यात्रियों को आराम देता है।
ब्लैक बॉक्स की तलाश
फिलहाल यह जांच चल रही है कि आखिर यह विमान क्रैश कैसे हुआ? घटनास्थल पर मौजूद टीमें इसके ब्लैक बॉक्स की खोज में जुटी हैं, जिसके मिलने के बाद ही इस हादसे का खुलासा हो सकेगा।
यह भी पढ़ें- Share Market Today: शेयर बाजार में ₹6.15 लाख करोड़ स्वाहा! सेंसेक्स 823 अंक टूटा, चौतरफा बिकवाली से भारी गिरावट
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com