एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद शेयर बाजार में भूचाल, इंडिगो-स्पाइसजेट के शेयर 3% टूटे, बोइंग भी 5% लुढ़का – aviation stocks tumble post ahmedabad air india plane crash indigo spicejet sink up to 3 percent boeing falls 5

Ahmedabad Air India Plane Crash: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गुरुवार को एयर इंडिया का विमान क्रैश होने के बाद एयरलाइन कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। इंडिगो के शेयर 3 प्रतिशत की लुढ़ककर 5,465 रुपये के स्तर पर आ गए। वहीं स्पाइसजेट के शेयर करीब 1.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

मिली जानकारी के मुताबिक, 242 यात्रियों को लेकर लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI171 अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, विमान एयरपोर्ट के पास एक घनी आबादी वाले इलाके में एक इमारत से टकरा गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए।

विमान क्रैश होने की जगह से काले धुएं का घना गुबार उठता हुआ दिखाई दे रहा था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। हादसे के वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं-

एयर इंडिया ने इस दुर्घटना के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर बयान जारी कर रहा “फ्लाइट संख्या AI171, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी, आज 12 जून 2025 को एक दुर्घटना का शिकार हो गई। फिलहाल हम घटना से जुड़ी जानकारियों को जुटा रहे हैं और जल्द ही आगे की जानकारी साझा करेंगे।”

इस बड़े विमान दुर्घटना के चलते हवाई यात्रा को लेकर आशंकाएं बढ़ सकती हैं, जिसके चलते एयरलाइन कंपनियों के शेयरों में दबाव दिखा। सिर्फ एयरलाइन कंपनियों के ही नहीं, अहमदाबाद एयरपोर्ट का संचालन करने वाली अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर भी लगभग 1% गिर गए। अदाणी ग्रुप ने 2020 में अहमदाबाद एयरपोर्ट का संचालन अपने हाथ में लिया था।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल हालात का जायजा लेने के लिए तुरंत अहमदाबाद रवाना हो गए हैं। IANS की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री पटेल से इस हादसे को लेकर चर्चा की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

दूसरी ओर, इस हादसे का असर अमेरिका के शेयर बाजार पर भी दिखा। विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग के शेयर न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) के प्री-मार्केट ट्रेडिंग में 5% से ज्यादा टूट गए।

ताजा अपडेट्स के लिए हमारा LIVE ब्लॉग पढ़ें

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com