अभिनेता धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की 71वीं शादी की सालगिरह आज, बॉबी देओल ने पोस्ट की फोटो

मुंबई। फिल्मी दुनिया के सरताज धर्मेंद्र पाजी का आज के ही दिन 1954 में प्रकाश कौर से विवाह किया था। आज उनकी शादी की सालगिरह के अवसर पर उनके बेटे बॉबी देओल ने सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर शेयर की और साथ ही एक नोट भी लिखा।

पढ़ें :- Mother’s Day Special: मदर्स डे पर मां को याद कर सनी देओल की नाम हुई आंखे, दिल को छू लेने वाला वीडियो किया शेयर

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल अपने माता-पिता धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की 71वीं शादी की सालगिरह (71st Wedding Anniversary) मना रहे हैं। बताते चले कि उन्होंने आज गुरुवार को सोशल मीडिया हैंडल पर अपने माता-पिता की एक खास तस्वीर शेयर की। तस्वीर में धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी के साथ गुलाब के फुलों की माला पहने मुस्कुराते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं। बॉबी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता धर्मेंद्र और अपनी मां प्रकाश कौर की एक खास तस्वीर शेयर की और साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी एनिवर्सरी मां और पापा।’ इसके साथ ही बॉबी ने कई लाल दिल वाले इमोजी बनाए हैं।

बॉबी की इस पोस्ट पर अर्जुन रामपाल ने लिखा, ‘भगवान भला करे।’ वहीं सनी देओल ने बॉबी की इस पोस्ट पर दो बार कई सारे लाल दिल वाले इमोजी शेयर किए हैं। एक्टर तन्मय रंजन ने लिखा, ‘हैप्पी एनिवर्सरी।’ वहीं बताते चले कि 1980 में हेमा और धर्मेंद्र की शादी हुईं। उनकी दो बेटियां हैं। ईशा देओल और अहाना देओल। बताते चले कि धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के 4 संतान थी दो बेटे, सनी देओल और बॉबी देओल, और दो बेटियां, अजीता देओल और विजेता देओल। हेमा और प्रकाश कौर में कोई जलन का भाव नहीं था।

Read More at hindi.pardaphash.com