Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद से लंदन (गैटविक) जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 गुरुवार दोपहर उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई।विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे। हादसा अहमदाबाद एयरपोर्ट के बाहर मेघानी नगर इलाके में हुआ, जहां विमान क्रैश होते ही आग लग गई। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है, जबकि घटनास्थल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे। विमान क्रैश होते ही यह आग के गोले में तब्दील हो गया। साथ ही आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचने की खबर है। घायल यात्रियों को निकटतम अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
पढ़ें :- ‘यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है…’ PM मोदी ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर जताया दुख
एयरपोर्ट बंद
सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (SVPIA), अहमदाबाद ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि हादसे के कारण फिलहाल एयरपोर्ट पूरी तरह से संचालन से बाहर है। सभी आने-जाने वाली उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं, जब तक अगली सूचना जारी नहीं होती।
SVPIA प्रवक्ता ने की अपील
SVPIA प्रवक्ता ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइनों से उड़ान की स्थिति की पुष्टि कर लें। एयरपोर्ट प्रशासन और संबंधित एजेंसियां हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। SVPIA प्रवक्ता ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “हम सभी यात्रियों से धैर्य और सहयोग की अपील करते हैं। जैसे ही और जानकारी उपलब्ध होगी, उसे सार्वजनिक किया जाएगा।”
हादसे के बाद एयर इंडिया ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अहमदाबाद से 13.38 बजे रवाना हुई इस फ्लाइट बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। इनमें से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए एक समर्पित यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 भी स्थापित किया है।
पढ़ें :- Ahmedabad Plane Crash : एयर इंडिया प्लेन क्रैश , गुजरात पूर्व CM विजय रुपाणी भी थे सवार, 242 यात्रियों की लिस्ट आई सामने
Read More at hindi.pardaphash.com