Air India Plane Crash Ahmedabad 230 passengers 169 Indians 53 British 1 Canadian 7 pourtguese on AI171 flight Says Air Indian

Ahmedabad Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून, 2025) को जो विमान क्रैश हुआ है, उस पर 242 लोग सवार थे. क्रू मेंबर्स और पायलट के अलावा 230 यात्री थे. यात्रियों में भारतीयों के अलावा ब्रिटिश, कनाडाई और पुर्तगाली शामिल हैं. 

एअर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके यात्रियों की जानकारी दी है. पोस्ट के अनुसार बोइंग 787-7 एयरक्राफ्ट पर सवार यात्रियों में से 169 भारतीय हैं, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल है. हादसे के बाद घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया. एअर इंडिया ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर फ्लाइट रवाना हुई थी.

लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह दुर्घटना अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके के पास हुई. विमान टेक-ऑफ के दौरान क्रैश हुआ है. प्लेन के क्रैश होने के तुरंत बाद घटनास्थल से आसमान में काला धुंआ उठता हुआ देखा गया है. इससे विमान दुर्घटना में भारी नुकसान का अनुमान है.

प्लेन क्रैश होने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. राहत और बचाव का काम किया जा रहा है., हालांकि इस हादसे में कितना जानमाल का नुकसान हुआ है, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है. हादसा अहमदाबाद हॉर्स कैंप के पास हुआ, ये क्षेत्र सिविल हॉस्पिटल के पास है. 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटनास्थल से भारी धुआं उठ रहा था, जिसे वस्त्रपुर के कुछ हिस्सों सहित कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था. अचानक हुई इस घटना से स्थानीय निवासियों में चिंता फैल गई है. इस हादसे को लेकर एअर इंडिया की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी गई. उन्होंने लिखा, ‘फ्लाइट एआई171 अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी. आज 12 जून को दुर्घटना का शिकार हुई है. हम अभी विवरण की जांच कर रहे हैं और इस मामले में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ और एअर इंडिया की वेबसाइट पर अधिक जानकारी साझा करेंगे.’ इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से अहमदाबाद विमान हादसे के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

Read More at www.abplive.com