WTC 2025-27 Fixtures: डब्ल्यूटीसी के अगले चक्र में 9 टीमें खेलेंगी 6 टेस्ट सीरीज, तीन घर पर और 3 बाहर, देखें पूरी लिस्ट

WTC 2025-27 Fixtures: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 चक्र का फाइनल लंदन के प्रतिष्ठित स्टेडियम ‘लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड’ में 11 जून से खेला जा रहा है। इस ख़िताबी मुकाबले में गतविजेता ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हैं। वहीं, फाइनल के बाद टूर्नामेंट के नए चक्र की शुरुआत होगी। जिसमें 9 टीमें अगले चक्र के फाइनल में पहुंचने के लिए 6-6 टेस्ट सीरीज खेलेंगी। आइये इस पर डिटेल्स एक नजर डाल लेते हैं-

पढ़ें :- FIFA World Cup 2026 : अब तक 13 टीमों ने फुटबॉल विश्व कप के लिए किया क्वालिफाई, ब्राजील और ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया टिकट

आईसीसी के कार्यक्रम के अनुसार, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम (श्रीलंका) में खेला जाएगा। जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड और भारत की टीमें आमने-सामने होंगी। दरअसल, डब्ल्यूटीसी के अगले चक्र में 9 टीमें कुल 6-6 टेस्ट सीरीज खेलने वाली हैं। जिनमें से उन्हें 3 सीरीज घर पर यानी अपने देश में खेलनी हैं, जबकि 3 सीरीज दूसरे देशों में जाकर खेलनी होगी। इस चक्र में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से करने वाली है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में टीमें और उनकी सीरीज

ऑस्ट्रेलिया बनाम- न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश (घर पर); भारत, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका (बाहर)

बांग्लादेश बनाम- इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान (घर पर); ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका (बाहर)

पढ़ें :- रोहित-कोहली कब ICC हॉल ऑफ फेम में हो सकते हैं शामिल? जानें- इसकी प्रक्रिया और नियम

इंग्लैंड बनाम- न्यूजीलैंड, भारत, पाकिस्तान (घर पर); ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश (बाहर)

भारत बनाम- ऑस्ट्रेलिया, वेस्ट इंडीज, साउथ अफ्रीका (घर पर); न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका (बाहर)

न्यूजीलैंड बनाम- भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका (घर पर); ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान (बाहर)

पाकिस्तान बनाम- न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका (घर पर); इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश (बाहर)

दक्षिण अफ्रीका बनाम- ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश (घर पर); भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका (बाहर)

पढ़ें :- रुतुराज गायकवाड ने टेस्ट टीम में मौका न मिलने पर लिया बड़ा फैसला! अब इंग्लैंड की टीम में खेलते आएंगे नजर

श्रीलंका बनाम- भारत,  दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश (घर पर); न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान (बाहर)

वेस्टइंडीज बनाम- ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका (घर पर); न्यूजीलैंड, भारत, बांग्लादेश (बाहर)

Read More at hindi.pardaphash.com