Rajasthan wrestling association President Rajiv Dutta aims 2036 olympics wrestlers from Rajasthan ann | कुश्ती संघ अध्यक्ष राजीव दत्ता बोले

Rajasthan News: राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने कहा है कि संघ का लक्ष्य है कि 2036 ओलंपिक खेलों में भारत की ओर से सर्वाधिक पहलवान राजस्थान से हों. वह गुरुवार (12 जून) को जोधपुर में आयोजित अंडर-15 राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मीडिया से संवाद कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी की दिशा में कार्यरत है और इसी के अनुरूप राजस्थान कुश्ती संघ भी प्रदेश में कुश्ती को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सक्रिय प्रयास कर रहा है. 

वीडियो और AI से होगा कुश्ती विश्लेषण

राजीव दत्ता ने कहा कि महिला पहलवानों और ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है. इन क्षेत्रों में संसाधनों की उपलब्धता बढ़ाकर, प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन कर, और प्रतियोगिताओं में भागीदारी सुनिश्चित कर संघ कुश्ती को जन-जन तक पहुंचाना चाहता है.

हाल ही में कोटा में आयोजित अंडर-20 प्रतियोगिता और अब जोधपुर में अंडर-15 मुकाबले इसी दिशा में सार्थक पहल साबित हो रहे हैं. दत्ता ने बताया कि राजस्थान में शीघ्र ही एक अत्याधुनिक कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा. इसमें वीडियो विश्लेषण और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से खिलाड़ियों की कमजोरियों का विश्लेषण कर उनके प्रदर्शन को बेहतर किया जाएगा.

खिलाड़ियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ेगा संघ

कुश्ती संघ का उद्देश्य राज्य के खिलाड़ियों और सरकारी संस्थाओं के बीच एक मजबूत सेतु के रूप में काम करना है. दत्ता ने कहा, “कई सरकारी योजनाएं खिलाड़ियों के लाभ के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में खिलाड़ी उनका उपयोग नहीं कर पाते. अब संघ यह सुनिश्चित करेगा कि हर खिलाड़ी तक समय पर जानकारी पहुंचे, जिससे वह पूरी ऊर्जा अपने खेल में लगा सकें.”

बता दें, राजस्थान राज्य कुश्ती संघ प्रदेश में खेल संस्कृति को सशक्त बनाने, महिला एवं ग्रामीण खिलाड़ियों को मंच देने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का गौरव बढ़ाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है.

Read More at www.abplive.com