सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते wavesstrategy.com के आशीष कयाल, Emkay Global के कपिल शाह और कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीसरे कारोबारी दिन की समाप्ति पर आशीष कयाल के सुझाये स्टॉक्स ने 6.48% का रिटर्न दिया। तीसरे कारोबारी दिन की समाप्ति पर कपिल शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 1.61% का निगेटिव रिटर्न दिया। तीसरे कारोबारी दिन की समाप्ति पर अमोल अठावले के सुझाये स्टॉक्स ने 0.67% का निगेटिव रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Fortis Healthcare
आशीष कयाल ने इसमें 770 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 846 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 746 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Subros
कपिल शाह ने इस स्टॉक में 839 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 800 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 860 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY Praj Industries
अमोल अठावले ने इस स्टॉक में 519 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 555 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 505 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Stocks on Broker’s Radar: पेटीएम, डॉ रेड्डीज, टाटा कम्यूनिकेशंस और एचडीएफसी लाइफ के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद
Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Sterling & Wilson
कपिल शाह ने इस स्टॉक में 343 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 336 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 390 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY Signature Global
अमोल अठावले ने इस स्टॉक में 1295 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1285 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1400 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY IFB Industries
कपिल शाह ने इस स्टॉक में 1641 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1620 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1800 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY Star Health
अमोल अठावले ने इस स्टॉक में 460 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 457.50 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 500 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।
Read More at hindi.moneycontrol.com