RJD MP Sudhakar Singh Controversial Statement on PM Modi Surrender Operation Sindoor ANN

Bihar Politics: बिहार में इस साल (2025) विधानसभा का चुनाव होना है और इसके साथ ही तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है. बुधवार (11 जून, 2205) को बक्सर में पत्रकारों से बातचीत में आरजेडी के वरिष्ठ नेता और बक्सर से सांसद सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोला. उन्होंने शहीदों की अनदेखी को लेकर पीएम मोदी की नीयत पर सवाल उठाते हुए तीखी टिप्पणी की.

बुधवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर इटाढ़ी पहुंचे सुधाकर सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथों लिया और कहा कि पीएम मोदी को सिर्फ सत्ता की भूख है. इसके लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं.

पीएम मोदी के लिए सत्ता सबसे प्रिय: सुधाकर सिंह

सांसद सुधाकर सिंह ने तीखा हमला बोलते हुए कहा, “मोदी जी के लिए सत्ता सबसे प्रिय है. इसके लिए वो कोई भी रूप धर सकते हैं. उनको न शहीद याद रहते हैं, न जवानों की कुर्बानी. अगर बिहार में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए शहीदों की लाशों पर भी राजनीति करनी पड़ी तो मोदी जी उससे भी बाज नहीं आएंगे.”

‘हम लोग मान लेंगे और माफ कर देंगे’

आगे सुधाकर सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद सरेंडर कर गए, स्वयं अब सिंदूर भी पहन लें, तब जाकर हम लोग उन्हें माफ कर देंगे. उन्होंने व्यंग्य के लहजे में पत्रकारों से कहा आप समझ रहे हैं न… सिंदूर पहनने का क्या अर्थ होता है? खुद सिंदूर पहन लें हम लोग मान लेंगे और माफ कर देंगे. सुधाकर सिंह के इस विवादित बयान के बाद अब सियासी गलियारों में बवाल मच सकता है. बीजेपी की ओर से पलटवार हो सकता है. इस मौके पर बक्सर लोकसभा क्षेत्र के प्रखंड इटाढ़ी में सुधाकर सिंह ने बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल का कार्यालय का उद्घाटन भी किया.

यह भी पढ़ें- Patna News: पटना में एनकाउंटर, शौच का बहाना बना भागने लगा हत्या का आरोपी… पुलिस ने चलाई गोली

Read More at www.abplive.com